टेस्ला के मालिक और दुनिया के अमीर शख्स एलन मस्क आज 53 साल के हो गए हैं। आज उनका बर्थडे है। उनका बचपन काफी कठिनाईयों में गुजरा है लेकिन यहीं से उन्होंने जिंदगी के कई सीख भी मिले।
एलन मस्क को जिंदगी में कई दर्द मिले लेकिन सबसे दुखद अनुभव उन्हें स्कूल में ही मिले, जिसकी झलक आज भी उनके बिहेवियर में नजर आती है। स्कूल में उन्हें रेगुलरली बुली किया जाता था।
स्कूल में स्टूडेंट आते-जाते मस्क के चेहरे पर मुक्का मारा करते थे। एक सुबह असेंबली में एक स्टूडेंट उनसे टकरा गया। मस्क ने उसे धक्का दिया, फिर लंच में उसने मस्क का बुरा हाल कर दिया।
वह लड़का दोस्तों के साथ मस्क की तलाश करते हुए वहां पहुंचा, जहां मस्क सैंडविच खा रहे थे। उसने एलन मस्क के सिर पर लात मारी और उन्हें सीढ़ियों से नीचे धकेल दिया। सिर पर लात मारते रहे।
एलन मस्क को लड़कों ने इतना मारा था कि उनका चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था। चेहरा सूज गया था और आंखें मुश्किल से ही दिख रही थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, 1 हफ्ते स्कूल नहीं आए।
दशकों बाद भी उस मार का असर मस्क पर दिखाई पड़ा। उनके नाक के अंदर के टिशू को फिक्स करवाने सर्जरी की जरूरत पड़ी। हालांकि, मस्क बताते हैं कि उन्हें उस वक्त पिता से ज्यादा दर्द मिला।
स्कूल की लड़ाई के बाद मस्क के पिता इरॉल ने उन बच्चों का साथ दिया, जिन्होंने मस्क को मारा था। अस्पताल से आने के बाद पिता ने उन्हें खूब डांटा और चिल्लाते रहे कि 'मस्क तुम बेकार हो।'
मस्क के भाई किंबल बताते हैं कि उनके पिता अक्सर ही मस्क को डांटा करते थे। पिता का स्वभाव बिल्कुल जेकिल-एंड-हाइड जैसा है। एक मिनट फ्रेंडली, अगले ही पल दुर्व्यवहार करने लगते थे।
एलन मस्क कई बार बता चुके हैं कि पिता उन्हें मानसिक यातनाएं देते थे। मस्क को तब सबसे बड़ा शॉक लगा जब उन्हें पता चला कि पिता इरॉल मस्क के सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहौट से 2 बच्चे हैं।