ई हौ राजा बनारस,जहां नीता अंबानी दे गईं बेटे की शादी में खाने का ऑर्डर
Business News Jun 27 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
नीता अंबानी ने बाबा विश्वनाथ को दिया बेटे की शादी का पहला निमंत्रण
मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग शादी कर रहे हैं। शादी का पहला निमंत्रण नीता अंबानी ने काशी में बाबा विश्वनाथ को दिया।
Image credits: Social media
Hindi
नीता अंबानी ने बनारस में उठाया रगड़ा पेटिस का लुत्फ
बनारस की एक मशहूर चाट की दुकान पर पहुंची नीता अंबानी ने पहले रगड़ा पेटिस का लुत्फ उठाया। इसका स्वाद चखते ही उन्होंने दुकानदार को एक बड़ा ऑफर दे दिया।
Image credits: Social media
Hindi
बनारस की चाट का स्वाद चखते ही नीता अंबानी ने दिया बड़ा ऑर्डर
नीता अंबानी ने दुकानदार से पूछा-इसे कैसे बनाया। इस पर उसने कहा- तवे पर। इसके बाद उन्होंने कहा- शादी में आ रहे हैं ना, बनाने के लिए।
Image credits: Social media
Hindi
बेटे अनंत की शादी में बनारस के हलवाई बनाएंगे ये 3 खास डिश
इसके बाद नीता अंबानी ने दुकानदार को 3 डिश के ऑर्डर दिए। इनमें कमांडो चाट, रगड़ा पेटिस और फालूदा शामिल हैं।
Image credits: Social media
Hindi
नीता अंबानी ने की बनारस की चाट की तारीफ
बनारस की इस मशहूर दुकान पर तमाम व्यंजनों का लुत्फ उठाने के बाद नीता अंबानी ने कहा- बहुत मजा आया। बनारस की चाट तो सब जगह फेमस है।
Image credits: Instagram
Hindi
काशी चाट भंडार में नीता अंबानी ने उठाया अलग-अलग डिशेज का लुत्फ
इस दौरान नीता अंबानी ने बनारस की मशहूर काशी चाट भंडार में अलग-अलग डिशेज का स्वाद चखा। उन्होंने पालक चाट खाई और उसकी जमकर तारीफ की।
Image credits: social media
Hindi
12 जुलाई को नीता अंबानी के बेटे अनंत की शादी
बता दें कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई के बीच होंगे। शादी के सभी कार्यक्रम रिलायंस जियो वर्ल्ड में होंगे।
Image credits: Instagram/hautelifestyle
Hindi
इससे पहले हुए अनंत-राधिका के 2 प्री-वेडिंग फंक्शन
इससे पहले अनंत-राधिका के दो प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के रिलायंस ग्रीन्स और समंदर की लहरों के बीच क्रूज में हुए थे।