अगर आप भी रिलायंस जियो यूजर हैं तो महंगाई का झटका लगने वाला है। दरअसल, Jio ने 27 जून को प्रीपेड प्लान (रिचार्ज) पर 25% तक टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है।
नई टैरिफ दरें 3 जुलाई से लागू होंगी। रिचार्ज प्लान महंगा करते ही यूजर रिलायंस के मजे ले रहे हैं।
एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- बेटे की प्री-वेडिंग का खर्चा अब यहीं से वसूल होगा। वहीं, एक और शख्स ने कहा- फाइनली जियो पोर्ट कराने का समय आ गया है।
एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ नहीं, बेटे की शादी में खर्चा ज्यादा हो गया था। अब उसे कहीं न कहीं से तो रिकवर करना पड़ेगा।
एक यूजर ने लिखा-जियो वाले 4जी का नेटवर्क सही से देते नहीं..और 5जी अनलिमिटेड देंगे। हद है। पहले 4जी का नेटवर्क तो सही करवा लो।
बता दें कि रिलायंस जियो के नए टैरिफ प्लान के मुताबिक, अभी 28 दिन की वैलेडिटी वाला रीचार्ज 155 रुपए में मिलता है। नए प्लान में इसकी कीमत 189 रुपए हो जाएगी।
इसी तरह 28 दिन की वैलेडिटी में 209 रुपए वाला प्लान 249 रुपए, 239 वाला 299 रुपए, 299 वाला 349 रुपए, 349 वाला 399 रुपए और 399 वाला 449 रुपए का हो जाएगा।
इसी तरह 2 महीने यानी 56 दिन की वैलेडिटी वाला रिचार्ज अभी 479 में मिलता है। नए प्लान में ये 579 रुपए का होगा। इसी तरह, 533 वाला प्लान 629 रुपए का हो जाएगा।