Hindi

शादी का खर्च यहां से वसूल होगा,Jio ने बढ़ाया रिचार्ज तो लोग ले रहे मजे

Hindi

Jio ने 25 प्रतिशत तक बढ़ाए प्रीपेड रिचार्ज के दाम

अगर आप भी रिलायंस जियो यूजर हैं तो महंगाई का झटका लगने वाला है। दरअसल, Jio ने 27 जून को प्रीपेड प्लान (रिचार्ज) पर 25% तक टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है।

Image credits: Getty
Hindi

3 जुलाई से लागू होंगी नई टैरिफ दरें

नई टैरिफ दरें 3 जुलाई से लागू होंगी। रिचार्ज प्लान महंगा करते ही यूजर रिलायंस के मजे ले रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

JIO रिचार्ज महंगा करने पर लोग ले रहे मजे

एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- बेटे की प्री-वेडिंग का खर्चा अब यहीं से वसूल होगा। वहीं, एक और शख्स ने कहा- फाइनली जियो पोर्ट कराने का समय आ गया है।

Image credits: Getty/X
Hindi

एक शख्स ने कहा- बेटे की शादी का खर्च कहीं से तो रिकवर होगा

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ नहीं, बेटे की शादी में खर्चा ज्यादा हो गया था। अब उसे कहीं न कहीं से तो रिकवर करना पड़ेगा।

Image credits: X
Hindi

एक और यूजर ने 5जी को लेकर कसा तंज

एक यूजर ने लिखा-जियो वाले 4जी का नेटवर्क सही से देते नहीं..और 5जी अनलिमिटेड देंगे। हद है। पहले 4जी का नेटवर्क तो सही करवा लो।

Image credits: freepik
Hindi

28 दिन की वैलेडिट वाले रिचार्ज अब मिलेंगे इस रेट पर

बता दें कि रिलायंस जियो के नए टैरिफ प्लान के मुताबिक, अभी 28 दिन की वैलेडिटी वाला रीचार्ज 155 रुपए में मिलता है। नए प्लान में इसकी कीमत 189 रुपए हो जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

209 रुपए वाला प्लान अब 249 रुपए का

इसी तरह 28 दिन की वैलेडिटी में 209 रुपए वाला प्लान 249 रुपए, 239 वाला 299 रुपए, 299 वाला 349 रुपए, 349 वाला 399 रुपए और 399 वाला 449 रुपए का हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

56 दिन की वैलेडिटी वाले प्लान भी महंगे

इसी तरह 2 महीने यानी 56 दिन की वैलेडिटी वाला रिचार्ज अभी 479 में मिलता है। नए प्लान में ये 579 रुपए का होगा। इसी तरह, 533 वाला प्लान 629 रुपए का हो जाएगा।

Image credits: Facebook

पहली बार भरने जा रहें ITR? इन 8 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी मिस्टेक

आपको भी आते हैं खर्राटे तो मिलेंगे 78000 रुपए महीना,जानें कहां और कैसे

सोना खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए...3000 तक गिरने वाला है भाव

दुनिया का दूसरा महंगा घर एंटीलिया,जानें 27वीं मंजिल से जुड़ा 1 सीक्रेट