Hindi

दुनिया का दूसरा महंगा घर एंटीलिया,जानें 27वीं मंजिल से जुड़ा 1 सीक्रेट

Hindi

अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी की तैयारियां शुरू

मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग शादी करने वाले हैं। एंटीलिया से लेकर रिलायंस जियो वर्ल्ड तक शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अंबानी का एंटीलिया क्यों है दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर

वैसे, क्या आप जानते हैं कि मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित अंबानी का आलीशान एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर क्यों है?

Image credits: Getty
Hindi

16,600 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है एंटीलिया की कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी के घर एंटीलिया की कीमत 2 अरब डॉलर यानी 16,600 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

जानें कौन है एंटीलिया का डिजाइनर

एंटीलिया को दुनिया की मशहूर आर्किटेक्चरल कंपनी Perkins & Will ने डिजाइन किया है। 27 मंजिला ये बिल्डिंग 8 रिक्टर स्केल के भूकंप में भी टस से मस नहीं होगी।

Image credits: Getty
Hindi

ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ने किया एंटीलिया का कंस्ट्रक्शन

अंबानी का घर एंटीलिया कुल 4 लाख वर्ग फीट में फैला है। इसे बनाने का काम ऑस्ट्रेलिया की कंपनी लेटन एशिया ने किया है।

Image credits: Social media
Hindi

एंटीलिया के 27वें फ्लोर पर ही क्यों रहती है अंबानी फैमिली

कम ही लोग जानते होंगे कि अंबानी फैमिली एंटीलिया के टॉप फ्लोर यानी 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहती है। इसका खुलासा खुद नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में किया था।

Image credits: our own
Hindi

नीता अंबानी ने खुद खोला था एंटीलिया का सबसे बड़ा सीक्रेट

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, नीता अंबानी चाहती थीं कि सभी कमरों में सूर्य की पर्याप्त रोशनी बराबर पहुंचे, इसलिए उन्होंने ऊपरी हिस्से में रहने का फैसला किया।

Image credits: Getty
Hindi

बेहद खास लोग ही जा सकते हैं एंटीलिया के 27वें फ्लोर तक

बता दें कि एंटीलिया के 27वें फ्लोर पर जाने की इजाजत बेहद खास लोगों को ही है। घर की देखरेख के लिए 600 लोगों का स्टॉफ 24 घंटे यहां मौजूद रहता है।

Image credits: our own
Hindi

एंटीलिया की पार्किंग में 168 कारों की जगह

एंटीलिया के 6th फ्लोर पर एक गैराज है, जिसमें 168 गाड़ियां एक साथ पार्क की जा सकती हैं। इन कारों की सर्विस के लिए 7वें माले पर सर्विस स्टेशन भी बनाया गया है।

Image credits: our own

Budget 2024 : निर्मला सीतारमण का हर बजट अनोखा और खास, इस बार क्या नया?

सालाना इनकम 10 लाख..फिर भी नहीं लगेगा एक रुपया TAX, जानें कैसे

New Rules From 1 July: पहली जुलाई से बदल जाएंगे 5 नियम, आप पर होगा असर

सोना खरीदना है तो खुश हो जाइए...आज फिर घट गए दाम, जानें कितना