मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग शादी करने वाले हैं। एंटीलिया से लेकर रिलायंस जियो वर्ल्ड तक शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
वैसे, क्या आप जानते हैं कि मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित अंबानी का आलीशान एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर क्यों है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी के घर एंटीलिया की कीमत 2 अरब डॉलर यानी 16,600 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
एंटीलिया को दुनिया की मशहूर आर्किटेक्चरल कंपनी Perkins & Will ने डिजाइन किया है। 27 मंजिला ये बिल्डिंग 8 रिक्टर स्केल के भूकंप में भी टस से मस नहीं होगी।
अंबानी का घर एंटीलिया कुल 4 लाख वर्ग फीट में फैला है। इसे बनाने का काम ऑस्ट्रेलिया की कंपनी लेटन एशिया ने किया है।
कम ही लोग जानते होंगे कि अंबानी फैमिली एंटीलिया के टॉप फ्लोर यानी 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहती है। इसका खुलासा खुद नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में किया था।
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, नीता अंबानी चाहती थीं कि सभी कमरों में सूर्य की पर्याप्त रोशनी बराबर पहुंचे, इसलिए उन्होंने ऊपरी हिस्से में रहने का फैसला किया।
बता दें कि एंटीलिया के 27वें फ्लोर पर जाने की इजाजत बेहद खास लोगों को ही है। घर की देखरेख के लिए 600 लोगों का स्टॉफ 24 घंटे यहां मौजूद रहता है।
एंटीलिया के 6th फ्लोर पर एक गैराज है, जिसमें 168 गाड़ियां एक साथ पार्क की जा सकती हैं। इन कारों की सर्विस के लिए 7वें माले पर सर्विस स्टेशन भी बनाया गया है।