Hindi

Budget 2024 : निर्मला सीतारमण का हर बजट अनोखा और खास, इस बार क्या नया?

Hindi

मोदी 3.0 का पहला बजट

मोदी 3.0 का पहला बजट और वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई, 2024 में पेश हो सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 7वीं बार बजट पेश करेंगी, जो रिकॉर्ड है।

Image credits: Facebook
Hindi

सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब तक लगातार 6 बार देश का बजट पेश कर चुकी हैं। उन्होंने मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी की है। इस बार 7वीं बार बजट पेश कर इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगी।

Image credits: Social media
Hindi

देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश की पहली पूर्ण कालिक महिला वित्त मंत्री हैं, जो इतनी बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं

Image credits: X
Hindi

हर बार बजट में बदली परंपराएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब-जब बजट पेश किया, उस दिन कई चीजों को लेकर चर्चाओं में रही हैं। हर बार बजट पेश करते समय उन्होंने परंपराएं बदली हैं, इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है।

Image credits: X
Hindi

पहली परंपरा

साल 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट पेश किया था। तब उन्होंने अंग्रेजों के समय से चले आ रहे ब्रीफकेस को खत्म कर लाल रंग के 'बही खाता' की शुरुआत की।

Image credits: Social media
Hindi

दूसरी परंपरा

साल 2021 में देश का पहला पेपरलैस बजट पेश कर निर्मला सीतारमण ने इतिहास रच दिया था। उन्होंने एक टैबलेट से बजट भाषण पढ़ा और तब लाल बहीखाता लाल रंग का फोल्डर कवर बन गया।

Image credits: X
Hindi

तीसरी परंपरा

2022 में बजट छपने से पहले होने वाली 'हलवा रस्म' कोरोना के चलते नहीं निभाई गई।तब वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को मिठाई के डिब्बे बांटे गए। हालांकि, अब फिर से हलवा रस्म शुरू हो गई है

Image credits: X
Hindi

चौथी परंपरा

निर्मला सीतारमण का 2023 का बजट भाषण काफी अलग रहा। उन्होंने देश की टैक्स व्यवस्था को पूरी तरह बदलकर न्यू टैक्स रिजीम की स्लैब्स में बदलाव कर दिया, इसे डिफॉल्ट टैक्स सिस्टम भी बनाया।

Image Credits: freepik