Hindi

1 लाख के बना दिए 1.75 करोड़, 350 के रेट पर पहुंचा 2 रुपए वाला शेयर

Hindi

कम वक्त में निवेशकों को बनाया करोड़पति

शेयर मार्केट में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है। इन्हीं में से एक शेयर हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का है।

Image credits: Getty
Hindi

Hazoor Multi Projects के शेयर ने 175 गुना की निवेशकों की रकम

Hazoor Multi Projects Ltd के शेयर ने कुछ साल में ही निवेशकों को बंपर रिटर्न देते हुए उनका पैसा 175 गुना बढ़ा दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

5 साल में 2 रुपए से बढ़कर 350 के पार पहुंचा शेयर

पिछले 5 सालों में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर 2 रुपये से बढ़कर 350 रुपये के पार पहुंचे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

5 साल पहले लगाए होते 1 लाख रुपए तो अब होते 1.75 करोड़

किसी निवेशक ने इस शेयर में 5 साल पहले अगर 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे करीब 1.7 करोड़ रुपये मिलते।

Image credits: Freepik
Hindi

अभी 354 रुपए है शेयर की कीमत

फिलहाल Hazoor Multi Projects Ltd के शेयर की कीमत 354.30 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

1 साल में दिया 155% का रिटर्न

पिछले एक साल में Hazoor Multi Projects Ltd के शेयर ने 155% का रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

Hazoor Multi Projects के शेयर का 52 वीक हाई 454 रुपए

Hazoor Multi Projects Ltd के शेयर का 52 वीक लो 110 रुपए, जबकि 52 वीक हाइएस्ट लेवल 454 का है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है Hazoor Multi Projects का मार्केट कैप

Hazoor Multi Projects Ltd का मार्केट कैप फिलहाल 359 करोड़ रुपए है।

Image credits: Getty

ई हौ राजा बनारस,जहां नीता अंबानी दे गईं बेटे की शादी में खाने का ऑर्डर

शादी का खर्च यहां से वसूल होगा,Jio ने बढ़ाया रिचार्ज तो लोग ले रहे मजे

पहली बार भरने जा रहें ITR? इन 8 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी मिस्टेक

आपको भी आते हैं खर्राटे तो मिलेंगे 78000 रुपए महीना,जानें कहां और कैसे