1 लाख के बना दिए 1.75 करोड़, 350 के रेट पर पहुंचा 2 रुपए वाला शेयर
Business News Jun 27 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
कम वक्त में निवेशकों को बनाया करोड़पति
शेयर मार्केट में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है। इन्हीं में से एक शेयर हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का है।
Image credits: Getty
Hindi
Hazoor Multi Projects के शेयर ने 175 गुना की निवेशकों की रकम
Hazoor Multi Projects Ltd के शेयर ने कुछ साल में ही निवेशकों को बंपर रिटर्न देते हुए उनका पैसा 175 गुना बढ़ा दिया है।
Image credits: freepik
Hindi
5 साल में 2 रुपए से बढ़कर 350 के पार पहुंचा शेयर
पिछले 5 सालों में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर 2 रुपये से बढ़कर 350 रुपये के पार पहुंचे हैं।
Image credits: freepik
Hindi
5 साल पहले लगाए होते 1 लाख रुपए तो अब होते 1.75 करोड़
किसी निवेशक ने इस शेयर में 5 साल पहले अगर 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे करीब 1.7 करोड़ रुपये मिलते।
Image credits: Freepik
Hindi
अभी 354 रुपए है शेयर की कीमत
फिलहाल Hazoor Multi Projects Ltd के शेयर की कीमत 354.30 रुपए है।
Image credits: freepik
Hindi
1 साल में दिया 155% का रिटर्न
पिछले एक साल में Hazoor Multi Projects Ltd के शेयर ने 155% का रिटर्न दिया है।
Image credits: freepik
Hindi
Hazoor Multi Projects के शेयर का 52 वीक हाई 454 रुपए
Hazoor Multi Projects Ltd के शेयर का 52 वीक लो 110 रुपए, जबकि 52 वीक हाइएस्ट लेवल 454 का है।
Image credits: freepik
Hindi
कितना है Hazoor Multi Projects का मार्केट कैप
Hazoor Multi Projects Ltd का मार्केट कैप फिलहाल 359 करोड़ रुपए है।