रिलायंस Jio के बाद अब Airtel ने भी अपने रिचार्ज महंगे कर दिए हैं। एयरटेल ने अपने प्रीपेड मोबाइल टैरिफ में 10 से 21% का इजाफा किया है।
नए रेट के बाद एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान अब 199 रुपए में मिलेगा। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 2 GB डेटा भी मिलता है।
वहीं 265 रुपए वाला प्लान अब 299 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 GB डेटा रोजाना मिलता है। नए बदलाव 3 जुलाई से लागू होंगे।
इसी तरह, 56 दिन की वैलेडिटी वाला 479 का रिचार्ज अब 579 रुपए में, 549 वाला 649 रुपए में मिलेगा।
84 दिन की वैलेडिटी के लिए 455 रुपए में मिलने वाला रिचार्ज अब 509 रुपए का होगा। इसमें अनलिमिटेड कॉल के अलावा 6 जीबी डेटा और 100 SMS मिलता है।
इसके अलावा 84 दिन की वैलेडिटी के लिए 719 वाला रिचार्ज अब 859 रुपए और 839 वाला रिचार्ज 979 रुपए में होगा। इनमें अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजाना डेढ और 2 जीबी डेटा मिलता है।
इससे पहले जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतें 15% से 25% बढ़ाने का ऐलान किया है। जियो में 239 रुपए वाला प्लान 299 में मिलेगा। वहीं सबसे सस्ता 155 वाला प्लान 189 रुपए में मिलेगा।
एयरटेल के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद भी शेयर में गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल एयरटेल का शेयर 1.34% की गिरावट के साथ 1456 रुपए पर कारोबार कर रहा है।