Hindi

Jio के बाद Airtel ने भी महंगे किए रिचार्ज, देने होंगे इतने ज्यादा पैसे

Hindi

Jio के बाद अब Airtel ने भी बढ़ाए रिचार्ज के रेट

रिलायंस Jio के बाद अब Airtel ने भी अपने रिचार्ज महंगे कर दिए हैं। एयरटेल ने अपने प्रीपेड मोबाइल टैरिफ में 10 से 21% का इजाफा किया है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

Airtel का 179 वाला सबसे सस्ता प्लान अब मिलेगा 199 में

नए रेट के बाद एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान अब 199 रुपए में मिलेगा। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 2 GB डेटा भी मिलता है।

Image credits: Social media
Hindi

3 जुलाई से एयरटेल के रिचार्ज होंगे महंगे

वहीं 265 रुपए वाला प्लान अब 299 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 GB डेटा रोजाना मिलता है। नए बदलाव 3 जुलाई से लागू होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

56 दिन की वैलेडिटी वाला 479 का रिचार्ज अब 579 में

इसी तरह, 56 दिन की वैलेडिटी वाला 479 का रिचार्ज अब 579 रुपए में, 549 वाला 649 रुपए में मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

84 दिन की वैलेडिटी वाला 455 का प्लान अब 509 रुपए में

84 दिन की वैलेडिटी के लिए 455 रुपए में मिलने वाला रिचार्ज अब 509 रुपए का होगा। इसमें अनलिमिटेड कॉल के अलावा 6 जीबी डेटा और 100 SMS मिलता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

719 वाला रिचार्ज अब 859 रुपए में

इसके अलावा 84 दिन की वैलेडिटी के लिए 719 वाला रिचार्ज अब 859 रुपए और 839 वाला रिचार्ज 979 रुपए में होगा। इनमें अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजाना डेढ और 2 जीबी डेटा मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

एयरटेल से पहले जियो ने 15 से 25% तक महंगे किए रिचार्ज

इससे पहले जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतें 15% से 25% बढ़ाने का ऐलान किया है। जियो में 239 रुपए वाला प्लान 299 में मिलेगा। वहीं सबसे सस्ता 155 वाला प्लान 189 रुपए में मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

रिचार्ज महंगा करने के बाद भी एयरटेल के शेयर में गिरावट

एयरटेल के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद भी शेयर में गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल एयरटेल का शेयर 1.34% की गिरावट के साथ 1456 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 

Image Credits: Getty