किस कंपनी ने बनाया दिल्ली एयरपोर्ट,बनने के कितने साल में ढहा टर्मिनल
Business News Jun 28 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:X
Hindi
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 भरभराकर ढहा
दिल्ली एयरपोर्ट पर 28 जून की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। साथ ही कई गाड़ियां भी डैमेज हो गईं।
Image credits: X
Hindi
भारी बारिश के चलते ओल्ड डिपार्चर का एक हिस्सा टूटकर गिरा
इस एयरपोर्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) का कहना है कि भारी बारिश के चलते टर्मिनल-1 के ओल्ड डिपार्चर फोरकोर्ट का एक हिस्सा टूट गया।
Image credits: X
Hindi
रूफ शीट के साथ ही सपोर्ट बीम का एक हिस्सा टूटकर कारों पर गिरा
इस दौरान रूफ शीट के साथ ही सपोर्ट बीम का एक हिस्सा भी टूटकर वहां पिक-अप एंड ड्रॉप एरिया में खड़ी गाड़ियों पर गिर गया, जिससे कई कारों को भारी नुकसान हुआ है।
Image credits: X
Hindi
जानें कौन सी कंपनी ऑपरेट करती है दिल्ली एयरपोर्ट
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी DIAL जीएमआर ग्रुप (GMR Group) के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम है।
Image credits: X
Hindi
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को किसने बनाया
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 को GMR ग्रुप ने बनाया है। एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत साल 2008-09 के दौरान बनी थी। तब GMR ने प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर्स के जरिए इसे बनाया था।
Image credits: X
Hindi
दिल्ली के अलावा इन एयरपोर्ट का संचालन भी करती है GMR
GMR दिल्ली के अलावा देश के 3 और एयरपोर्ट्स को ऑपरेट करती है। इनमें हैदराबाद, गोवा और कर्नाटक का बीदर एयरपोर्ट शामिल हैं।
Image credits: X
Hindi
GMR दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर
GMR ग्रुप बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी है। Adani ग्रुप के बाद ये दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर है। ये कंपनी एनर्जी, ट्रांसपोर्टेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर में एक्टिव है।
Image credits: X
Hindi
दिल्ली एयरपोर्ट की लागत
जनवरी, 2008 में DIAL ने दिल्ली एयरपोर्ट की बेसिक प्रोजेक्ट कॉस्ट 8,975 करोड़ रुपये मंजूर की थी।
Image credits: X
Hindi
दिल्ली एयरपोर्ट को बनाने में खर्च हुए इतने करोड़
हालांकि, जुलाई 2010 के बाद कंपनी ने कहा कि इसे बनाने में 12857 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।