मुकेश अंबानी का एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है, जिसकी कीमत 16,600 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
ये घर जितना बड़ा है, उसे संभालना और भी मुश्किल है। यहां 24 घंटे 600 से ज्यादा लोगों का स्टॉफ सर्विस देता है।
क्या आपने कभी सोचा कि अंबानी के घर काम करने वाले लोगों की सैलरी कितनी होगी। आखिर वहां नौकरी पाने के लिए क्या करना होता है। जानते हैं।
मुकेश अंबानी के घर में काम करने वालों की रोटेशन वाइज शिफ्ट तय होती है। इसमें माली, बिजली मिस्त्री, सिक्योरिटी गार्ड, प्लंबर, ड्राइवर और कुक से लेकर सर्वेंट तक शामिल हैं।
इसके अलावा एंटीलिया में झाड़ू-पोछा से लेकर खाना बनाने और बर्तन-कपड़े धोने तक के लिए नौकर काम करते हैं।
मुकेश अंबानी के घर में नौकरी पाने के लिए लोगों कई स्तर की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। यहां के स्टाफ का सिलेक्शन प्रतिष्ठित कंपनियां करती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी के घर में खाना बनाने की नौकरी पाने के लिए होटल मैनेजमेंट की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा एक रिटन टेस्ट भी पास करना जरूरी होता है।
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में काम करने वाले स्टाफ को रहने के लिए प्राइवेट रूम भी मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें मोटी सैलरी दी जाती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटीलिया में काम करने वाले हर एक स्टाफ को उसकी काबिलियत के हिसाब से सैलरी मिलती है। हालांकि, कुछ स्टॉफ को हर महीने करीब 2 लाख रुपये मिलते हैं।
इस हिसाब से देखें तो एंटीलिया में काम करने वाले स्टॉफ का सालाना पैकेज 24 लाख रुपए होता है। नीता अंबानी के मुताबिक, उनके घर का हर एक कर्मचारी फैमिली मेंबर की तरह होता है।