Business News

200 के पार पहुंचा 32 रुपए का शेयर, सात महीने में 6 गुना कर दी रकम

Image credits: Social media

IREDA के शेयर ने 7 महीने में दिया बंपर रिटर्न

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी यानी IREDA के शेयर ने महज 7 महीने में ही निवेशकों की रकम को 6 गुना से ज्यादा कर दिया है।

Image credits: Getty

नवंबर, 2023 में 32 रुपए पर आया था IREDA का IPO

नवंबर, 2023 में IREDA के शेयर का आईपीओ 32 रुपए पर आया था। वहीं अब इसका भाव 200 रुपए के आसपास चल रहा है।

Image credits: Getty

7 महीने में 32 से 200 रुपए पहुंचा IREDA का शेयर

28 जून को IREDA के शेयर 4.5 प्रतिशत से अधिक उछलकर 205.10 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते ये 190.44 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik

IREDA में एक हफ्ते में आई करीब 15% की तेजी

IREDA के शेयरों में बीते एक हफ्ते में करीब 15% की तेजी आई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म में शेयर 210 तक जा सकता है।

Image credits: freepik

लॉन्ग टर्म में 250 के लेवल तक पहुंच सकता है IREDA

लॉन्ग टर्म यानी 6-8 महीने में IREDA का शेयर 250 के लेवल तक पहुंच सकता है। वहीं, अगर ये 160 रुपए का लेवल तोड़ता है तो 130 तक भी गिर सकता है।

Image credits: freepik

इस साल अब तक 90% बढ़ चुका शेयर

2024 की बात करें तो इस साल IREDA के शेयरों के भाव अब तक 90% तक बढ़ चुके हैं।

Image credits: freepik

IREDA का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 214 रुपए

IREDA का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 214 रुपए है, जबकि 52 वीक लोएस्ट लेवल आईपीओ प्राइस यानी 32 रुपए का है।

Image credits: freepik

IREDA का मार्केट कैप 51,185 करोड़

फिलहाल IREDA का मार्केट कैप 51,185 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

Image credits: freepik