Business News

जियो-एयरटेल के बाद VI ने भी महंगा किया रिचार्ज, जानें नए Rate

Image credits: freepik@Racool_studio

वोडाफोन-आइडिया के मोबाइल टैरिफ में 20% का इजाफा

रिलायंस Jio और Airtel के बाद अब वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी मोबाइल टैरिफ में 20% का इजाफा कर दिया है।

Image credits: our own

वोडाफोन-आइडिया के नए रेट 4 जुलाई से लागू होंगे

नई दरें 4 जुलाई से लागू होंगी। वहीं, जियो और एयरटेल की नई दरें 3 जुलाई से लागू की जाएंगी।

Image credits: freepik@Racool_studio

VI का 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान अब 199 रुपए में

वोडाफोन आइडिया का 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान अब 199 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, 2 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।

Image credits: Social media

VI का 269 रुपए वाला प्लान 299 और 299 वाला 349 रुपए में

वहीं, वोडाफोन आइडिया का 269 रुपए वाला प्लान 299 और 299 वाला 349 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 GB डेटा मिलता है।

Image credits: freepik@Racool_studio

56 दिन की वैलेडिटी वाला 539 का रिचार्ज अब 649 रुपए में

इसके अलावा VI का 56 दिन की वैलेडिटी वाला 539 का रिचार्ज अब 649 रुपए में मिलेगा। इसमें रोजाना 2जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलेंगी।

Image credits: freepik@KamranAydinov

VI का 84 दिन की वैलेडिटी वाला 459 का रिचार्ज अब 509 रुपए में

इसी तरह, VI का 84 दिन की वैलेडिटी वाला 459 का रिचार्ज अब 509 रुपए में मिलेगा। इसमें 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते हैं।

Image credits: freepik@KamranAydinov

VI का 365 दिनों वाला एनुअल प्लान अब 1999 रुपए में

VI का 365 दिनों वाला एनुअल प्लान जो कि 1799 का था, अब 1999 रुपए में मिलेगा। इसमें 24 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते हैं।

Image credits: freepik@cookie_studio