1 जुलाई से 19Kg वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 31 रुपए तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में 1,646 रुपए, कोलकाता में 1,756 रुपए, मुंबई में 1,598 रुपए, चेन्नई में नए दाम 1809.50 रुपए हो गए हैं।
जुलाई की पहली तारीख से ही हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां महंगी हो गई हैं। कुछ चुनिंदा वाहनों की एक्स-शोरूम प्राइस में 1,500 रुपए तक बढ़ोतरी की घोषणा हुई है।
1 जुलाई से टाटा मोटर्स की गाड़ियां भी 2 परसेंट तक महंगी कर दी गई हैं। यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के आधर पर है। लागत में बढ़ोतरी के चलते दाम बढ़ाए गए हैं।
जुलाई के पहले हफ्ते से ही जियो, एयरटेल और VI के रिचार्ज प्लान महंगे हो जाएंगे। जियो, एयरटेल के प्लान 3 जुलाई और वोडाफोन-आइडिया 4 जुलाई से नए रेट्स लागू कर देगा।
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) और सिम स्वैप से जुड़े नियमों में भी आज से बदलाव हो गया है। अब सिम कार्ड चोरी या खराब होने पर नया लेने के लिए 7 दिनों का इंतजार करना होगा।
आज से फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क जैसी फिनटेक कंपनियों से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं कर पाएंगे। आज से सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट सेंट्रलाइज्ड बिलिंग नेटवर्क BBPS से ही होंगे।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के अकाउंट होल्डर्स अगर 3 साल से ज्यादा समय से खाते में कोई लेनदेन नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
1 जुलाई से रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी जस की तस हैं। पिछले महीने की पहली तारीख को भी कोई बदलाव नहीं हुआ था।