भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन टी-20 फॉर्मेट का मैच न खेलकर भी उन्हें BCCI पैसा देगी।
बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटरों के रिटायरमेंट लेने के बाद पेंशन देती है। इसके कुछ नियम और कानून हैं। इसके लिए खिलाड़ियों को तय संख्या में मैच खेलने होते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का पेंशन स्लैब फर्स्ट क्लास मैच और टेस्ट क्रिकेट मैच के आधार पर तय किया जाता है।
BCCI नियम के अनुसार, देश के लिए 25 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने पर 70,000 रुपए, इससे कम टेस्ट मैच खलने पर 60,000 रुपए हर महीने पेंशन मिलती है। विराट-कोहली इस कैटेगरी में आते हैं।
बीसीसीआई प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटरों को भी पेंशन देती है। साल 2003 से फर्स्ट क्लास में 1 से लेकर 74 मैच खेलने पर 30 हजार रुपए हर महीने पेंशन मिलते हैं।
अगर किसी खिलाड़ी ने 75 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं तो उन्हें हर महीने बीसीसीआई 45,000 रुपए बतौर पेंशन देती है।
बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को भी सैलरी के साथ पेंशन देती है। ऐसी प्लेयर जिन्होंने 5 से लेकर 9 टेस्ट मैच खेले हैं तो उन्हें 30,000 रुपए हर महीने दिए जाते हैं।