साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा वर्ल्डकप जीतने वाली टीम इंडिया के लिए BCCI ने अपनी तिजोरी खोल दी है। बोर्ड सचिव जय शाह ने 125 करोड़ प्राइज मनी का ऐलान किया है।
वहीं, फाइनल जीतने वाली टीम (भारत) को ICC से 2.45 मिलियन डॉलर यानी 20.40 करोड़ रुपये मिले हैं।
इसके अलावा रनर अप रही टीम दक्षिण अफ्रीका को ICC से 1.28 मिलियन डॉलर यानी 10.67 करोड़ रुपये का ईनाम मिला है।
स्मार्ट कैच ऑफ द मैच रहे सूर्य कुमार यादव को 3000 डॉलर यानी 2.50 लाख रुपए का ईनाम दिया गया है।
इसके अलावा प्लेयर ऑफ द सीरिज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी से 15000 डॉलर यानी 12.45 लाख रुपए का ईनाम मिला है।
टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट कोहली को 3000 डॉलर यानी 2.50 लाख रुपए मिले हैं।
वहीं, BCCI से मिले 125 करोड़ रुपए का बंटवारा पूरी टीम इंडिया के खिलाड़ियों में होगा। अगर 15 सदस्यीय टीम में इस पैसे को बांटा जाए तो हर एक खिलाड़ी को 8.33 करोड़ मिलेंगे।