अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग 7 फेरे लेंगे। शादी से पहले अनंत नेरल स्थित कृष्ण-काली मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-पाठ किया।
मंदिर पहुंचे अनंत अंबानी महरून रंग के रेशमी कुर्ते-पायजामे में नजर आए। उन्होंने इसके साथ मैचिंग जैकेट पहनी थी।
इस दाैरान अनंत अंबानी के हाथ में 'रिचर्ड मिल' ब्रांड की 'RM 12-01 टूरबिलन रेड कार्बन' घड़ी नजर आई।
इस घड़ी की कीमत 8,28,000 डॉलर यानी 6.90 करोड़ रुपए है। इस खास घड़ी के सिर्फ 18 पीस ही बने हैं। यानी ये लिमिटेड एडिशन वॉच है।
'THEINDIANHOROLOGY' नाम के इंस्टा पेज के मुताबिक, इस घड़ी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। इस वॉटरप्रूफ घड़ी में 70 घंटे का पावर रिजर्व है।
बता दें कि अनंत अंबानी की शादी के कार्यक्रम 12 से 14 जुलाई के बीच होंगे। सभी फंक्शन रिलायंस जियो वर्ल्ड में आयोजित किए जाएंगे।
अनंत अंबानी की शादी का कार्ड सबसे पहले काशी में बाबा विश्वनाथ को भेंट किया गया। खुद नीता अंबानी ने मंदिर जाकर बाबा को कार्ड अर्पित किया।
अनंत-राधिका की शादी से पहले 2 प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं। पहला जामनगर स्थित रिलायंस ग्रीन्स में हुआ था। वहीं दूसरा, इटली से फ्रांस के बीच क्रूज पर आयोजित किया गया।