12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग 7 फेरे लेंगे अनंत अंबानी
अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग 7 फेरे लेंगे। शादी से पहले अनंत नेरल स्थित कृष्ण-काली मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-पाठ किया।
Image credits: Varinder chawla
Hindi
शादी से पहले मां काली का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे अनंत अंबानी
मंदिर पहुंचे अनंत अंबानी महरून रंग के रेशमी कुर्ते-पायजामे में नजर आए। उन्होंने इसके साथ मैचिंग जैकेट पहनी थी।
Image credits: Varinder chawla
Hindi
अनंत अंबानी के हाथ में दिखी बेहद खास घड़ी
इस दाैरान अनंत अंबानी के हाथ में 'रिचर्ड मिल' ब्रांड की 'RM 12-01 टूरबिलन रेड कार्बन' घड़ी नजर आई।
Image credits: Varinder chawla
Hindi
करीब 7 करोड़ है इस वॉच की कीमत
इस घड़ी की कीमत 8,28,000 डॉलर यानी 6.90 करोड़ रुपए है। इस खास घड़ी के सिर्फ 18 पीस ही बने हैं। यानी ये लिमिटेड एडिशन वॉच है।
Image credits: Varinder chawla
Hindi
टाइटेनियम से बनी इस घड़ी में 70 घंटे का पावर रिजर्व
'THEINDIANHOROLOGY' नाम के इंस्टा पेज के मुताबिक, इस घड़ी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। इस वॉटरप्रूफ घड़ी में 70 घंटे का पावर रिजर्व है।
Image credits: Varinder chawla
Hindi
12 से 14 जुलाई के बीच अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन
बता दें कि अनंत अंबानी की शादी के कार्यक्रम 12 से 14 जुलाई के बीच होंगे। सभी फंक्शन रिलायंस जियो वर्ल्ड में आयोजित किए जाएंगे।
Image credits: Varinder chawla
Hindi
सबसे पहले बाबा विश्वनाथ को पहुंचा अनंत अंबानी की शादी का न्योता
अनंत अंबानी की शादी का कार्ड सबसे पहले काशी में बाबा विश्वनाथ को भेंट किया गया। खुद नीता अंबानी ने मंदिर जाकर बाबा को कार्ड अर्पित किया।
Image credits: Varinder chawla
Hindi
शादी से पहले अनंत-राधिका के 2 प्री-वेडिंग फंक्शन हुए
अनंत-राधिका की शादी से पहले 2 प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं। पहला जामनगर स्थित रिलायंस ग्रीन्स में हुआ था। वहीं दूसरा, इटली से फ्रांस के बीच क्रूज पर आयोजित किया गया।