Hindi

आर्मी में जाना चाहती थीं जया बच्चन, पहनती हैं 41 Cr के गहने, इतनी अमीर

Hindi

जया बच्चन चर्चा में क्यों हैं

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ से तीखी बहस करने के बाद से ही समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन चर्चा में हैं। वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आर्मी जॉइन करना चाहती थीं Jaya Bachchan

बेबाक अंदाज के लिए चर्चा रहने वाली 76 साल की जया बच्चन को 1992 में पद्मश्री अवॉर्ड मिला था। 15 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था। वह आर्मी में जाना चाहती थीं।

Image credits: Our own
Hindi

जया बच्चन ने क्यों नहीं जॉइन की आर्मी

नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट में किस्सा सुनाते हुए जया बच्चन ने बताया, तब आर्मी में महिलाओं को नर्स की ही जॉब दी जाती थी, लेकिन जया को नर्स नहीं बनना था, इसलिए आर्मी में नहीं गईं।

Image credits: Our own
Hindi

जया बच्चन का बंगाली परिवार में जन्म

जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को एक बंगाली ब्राह्मण फैमिली में हुआ था। उनके पिता तरुण कुमार भादुड़ी फेमस कवि, साहित्यकार और पत्रकार थे। जया की पहली फिल्म 1963 में 'महानगर' थी।

Image credits: Our own
Hindi

जया बच्चन का राजनीतिक करियर

जया बच्चन ने 2004 से समाजवादी पार्टी जॉइन की। साल 2006 में राज्यसभा सदस्य बनीं। तब से लेकर आज तक 4 बार सांसद हैं। उनका राजनीतिक सफर 20 साल से चल रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

जया बच्चन कितनी अमीर हैं

जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन 1578 करोड़ के मालिक हैं। जया के पास 89.69 करोड़ की चल, 159.65 करोड़ की अचल संपत्ति है। उनके पास 40.97 करोड़ के गहने हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जया बच्चन पर कितना उधार है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बच्चन पर 88.12 करोड़ का उधार है। उनके पास 2020 मॉडल की मारुति सियाज कार और 9 करोड़ 82 लाख 385 रुपए की कई लग्जरी कारें हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

जया बच्चन के पास मुंबई में लग्जरी बंगला

​​​​​​​अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के मुंबई में 5 लग्जरी बंगले हैं। जलसा में पूरी फैमिली रहती है। इसके अलावा प्रतीक्षा, जनक, वत्स' और एक अन्य बंगला है

Image credits: Our own

सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानें आज दिल्ली से यूपी तक Petrol-Diesel का रेट

दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक सोना 70 हजार पार, जानें आज का GOLD रेट

95 रुपए का शेयर बढ़ा देगा पोर्टफोलियो का वजन, देगा गजब रिटर्न !

ओला इलेक्ट्रिक शेयर अभी खरीदें, होल्ड करें या बेच दें? जानिए