देश में लॉजिस्टिक्स सर्विस देने वाली Allcargo Gati Ltd के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज हाउस Nuvama बुलिश है। इस शेयर से 55% का रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है।
Gati Limited का स्टॉक शुक्रवार को 95 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी मुनाफा वाले ग्रोथ पर काम कर रही है। जल्द ही इसके मार्जिन में सुधार आ सकता है।
ब्रोकरेज हाउस नुवामा इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। इस टारगेट प्राइस को रिवाइज करके 144 रुपए कर दिया है।
कंपनी ने FY25 के पहले क्वार्टर में रियलाइजेशन कम आने से 4.2% की सालाना गिरावट के साथ 408 करोड़ का रेवेन्यू पाया है। कंपनी के सरफेस एक्सप्रेस वॉल्यूम में थोड़ा इजाफा हुआ है।
कंपनी के EBITDA मार्जिन में 4.7% तक सुधार आया है। नेट लॉस भी अब 3 करोड़ से कम होकर 2 करोड़ पर आ गया है। कंपनी मैनेजमेंट को उम्मीद है कि जल्द ही लॉस और मार्जिन रिकवर हो जाएगा।
कंपनी सुपर-हब नेटवर्क का विस्तार, सर्विस मैट्रिक्स में सुधार और ग्रोथ बढ़ाने मार्केटिंग और डिजिटलाइजेशन पर फोकस कर रही है। मजबूत बैलेंस शीट और स्ट्रैटेजिक कॉस्ट सेविंग बेहतर है।
यह भारत की लॉजिस्टिक कंपनी है। जिसका मुख्यालय हैदराबाद और तेलंगाना में है। कंपनी एयर एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग, सप्लाई चेन, हवाई माल ढुलाई और ई-कॉमर्स से जुड़े काम करती है
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।