Hindi

95 रुपए का शेयर बढ़ा देगा पोर्टफोलियो का वजन, देगा गजब रिटर्न !

Hindi

लॉजिस्टिक शेयर कराएगा कमाई

देश में लॉजिस्टिक्स सर्विस देने वाली Allcargo Gati Ltd के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज हाउस Nuvama बुलिश है। इस शेयर से 55% का रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Gati Limited में ग्रोथ की उम्मीद

Gati Limited का स्टॉक शुक्रवार को 95 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी मुनाफा वाले ग्रोथ पर काम कर रही है। जल्द ही इसके मार्जिन में सुधार आ सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Allcargo Gati Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस नुवामा इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। इस टारगेट प्राइस को रिवाइज करके 144 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

Gati Limited शेयर क्यों खरीदें

कंपनी ने FY25 के पहले क्वार्टर में रियलाइजेशन कम आने से 4.2% की सालाना गिरावट के साथ 408 करोड़ का रेवेन्यू पाया है। कंपनी के सरफेस एक्सप्रेस वॉल्यूम में थोड़ा इजाफा हुआ है।

Image credits: Freepik
Hindi

गति लिमिटेड का लॉस कितना है

कंपनी के EBITDA मार्जिन में 4.7% तक सुधार आया है। नेट लॉस भी अब 3 करोड़ से कम होकर 2 करोड़ पर आ गया है। कंपनी मैनेजमेंट को उम्मीद है कि जल्द ही लॉस और मार्जिन रिकवर हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

ACLGATI की स्ट्रैटजी

कंपनी सुपर-हब नेटवर्क का विस्तार, सर्विस मैट्रिक्स में सुधार और ग्रोथ बढ़ाने मार्केटिंग और डिजिटलाइजेशन पर फोकस कर रही है। मजबूत बैलेंस शीट और स्ट्रैटेजिक कॉस्ट सेविंग बेहतर है।

Image credits: Freepik
Hindi

गति लिमिटेड क्या करती है

यह भारत की लॉजिस्टिक कंपनी है। जिसका मुख्यालय हैदराबाद और तेलंगाना में है। कंपनी एयर एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग, सप्लाई चेन, हवाई माल ढुलाई और ई-कॉमर्स से जुड़े काम करती है

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@DoYoNo