दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे। 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाले में जमानत दे दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कुल अनुमानित नेटवर्थ करीब 20 से 30 करोड़ रुपए है।
सिसोदिया को दिल्ली सरकार हर महीने 2.5 लाख सैलरी देती है। इसके अलावा विधानसभा के सदस्य के तौर पर भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं, जहां से कमाई करते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास हरियाणा में खेली की जमीन है, जहां से उन्हें एक्स्ट्रा इनकम मिलती है। इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है।
पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया के पास दिल्ली के गुलमोहर पार्क एरिया में एक आलीशान बंगला भी है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिसोदिया ने म्यूचुअल फंड, स्टॉक और बॉन्ड में पैसा लगाया है। उन्होंने करीब 5 से 10 करोड़ रुपए इनमें निवेश किए हैं।
मनीष सिसोदिया ने खेती से जुड़े काम और पर्सनल खर्चों के लिए करीब 2 से 5 करोड़ का लोन यानी कर्ज ले रखा है।