रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग कोबरा के जहर की 1 बूंद 4 लाख रुपए से ज्यादा में आती है। इसका इस्तेमाल कई चीजों में होता है। हालांकि, सीधे किसी के खून में मिल जाए तो मौत हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किंग कोबरा के एक मिलीलीटर जहर की कीमत 70-90 लाख रुपए होती है। जहर की कीमत उस सांप के विषैले होने पर निर्भर करता है।
अगर सांप के एक मिलीलीटर जहर की कीमत 80 लाख रुपए मानी जाए तो एक बंदू यानी 0.05 ml की कीमत करीब 4 लाख रुपए होगी।
कोबरा के जहर का कई बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे कैंसर, आर्थिराइटिस और थ्रोमबोसिस जैसी बीमारियों में काम में लाया जाता है।
किंग कोबरा के जहर का इस्तेमाल जहर को काटने वाली दवाईयां बनाने में की जाती है। इस कारण इसकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है।
कई तरह की बीमारियों में इस्तेमाल होने के साथ ही किंग कोबरा के जहर की उपलब्धता बेहद कम है। इस सांप को पकड़ना और उसका जहर निकालना बेहद ही कठिन और खतरनाक काम है।
कई क्रिमिनल्स या नशेड़ी सांप के जहर का इस्तेमाल नशे के लिए भी करते हैं, जिससे इसकी मांग और भी ज्यादा तेज हो जाती है और इसका जहर इतना महंगा हो जाता है।