Hindi

Nag Panchami : किंग कोबरा के 1 ML जहर की कीमत 90 लाख, इतना महंगा क्यों

Hindi

सांप के जहर की कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग कोबरा के जहर की 1 बूंद 4 लाख रुपए से ज्यादा में आती है। इसका इस्तेमाल कई चीजों में होता है। हालांकि, सीधे किसी के खून में मिल जाए तो मौत हो सकती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

किंग कोबरा को जहर की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किंग कोबरा के एक मिलीलीटर जहर की कीमत 70-90 लाख रुपए होती है। जहर की कीमत उस सांप के विषैले होने पर निर्भर करता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सांप के जहर की एक बूंद 4 लाख रुपए

अगर सांप के एक मिलीलीटर जहर की कीमत 80 लाख रुपए मानी जाए तो एक बंदू यानी 0.05 ml की कीमत करीब 4 लाख रुपए होगी।

Image credits: Pexels
Hindi

सांप का जहर की डिमांड ज्यादा क्यों

कोबरा के जहर का कई बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे कैंसर, आर्थिराइटिस और थ्रोमबोसिस जैसी बीमारियों में काम में लाया जाता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

कोबरा के जहर का इस्तेमाल

किंग कोबरा के जहर का इस्तेमाल जहर को काटने वाली दवाईयां बनाने में की जाती है। इस कारण इसकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है।

Image credits: Pexels
Hindi

किंग कोबरा का जहर इतना महंगा क्यों

कई तरह की बीमारियों में इस्तेमाल होने के साथ ही किंग कोबरा के जहर की उपलब्धता बेहद कम है। इस सांप को पकड़ना और उसका जहर निकालना बेहद ही कठिन और खतरनाक काम है।

Image credits: Getty
Hindi

नशे के तौर पर भी इस्तेमाल होता है सांप का जहर

कई क्रिमिनल्स या नशेड़ी सांप के जहर का इस्तेमाल नशे के लिए भी करते हैं, जिससे इसकी मांग और भी ज्यादा तेज हो जाती है और इसका जहर इतना महंगा हो जाता है।

Image Credits: Freepik