Hindi

1 महीने में कमाकर रख देगा पेट्रोल-डीजल वाला स्टॉक, देगा धांसू रिटर्न !

Hindi

सरकारी ऑयल कंपनी में कमाई का मौका

ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL में इस समय कमाई का मौका बन रहा है। ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने इस स्टॉक को अगले एक महीने यानी 30 दिन के लिहाज से बाय करने की सलाह दी है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

HPCL Share Price

गुरुवार को पौने दो फीसदी गिरावट के साथ एचपीसीएल का स्टॉक 389 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। पिछले कुछ दिनों में इसमें लगातार गिरावट बनी हुई है। हालांकि, चार्ट में तेजी नजर आ रही है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

HPCL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने अगले एक महीने के लिए पेट्रोल-डीजल वाली कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में बाइंग की सलाह दी है। इस शेयर का 30 दिन का टारगेट 426 रुपए बताया है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

HPCL शेयर के लिए स्टॉप लॉस

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट के मुताबिक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम शेयर को 389-397 रुपए की रेंज में बाय करना है और गिरावट आने पर 376 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik
Hindi

HPCL शेयर में तेजी का अनुमान

इसी साल 31 जुलाई को इस शेयर ने 52 वीक हाई 406 रुपए को छुआ था। जबकि 5 अगस्त की बिकवाली में 377 रुपए का लो बनाया था। इसके वॉल्यूम में तेजी है, जो डायरेक्शन के सपोर्ट वाला है।

Image credits: Freepik
Hindi

HPCL Share का प्रदर्शन

यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है। पिछले एक महीने में 18%, तीन महीने में 12%, छह महीने में 10%, अब तक इस साल में 45%, पिछले एक साल में 120% का रिटर्न इस स्टॉक्स ने दिया है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

HPCL क्या काम करती है

एचपीसीएल के शेयर ने पिछले दो साल में 150% का रिटर्न निवेशकों को दिया है। ये कंपनी ऑयल रिफाइनिंग एंड मार्केटिंग की बड़ी कंपनियों में से एक है।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@jorfer