ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL में इस समय कमाई का मौका बन रहा है। ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने इस स्टॉक को अगले एक महीने यानी 30 दिन के लिहाज से बाय करने की सलाह दी है।
गुरुवार को पौने दो फीसदी गिरावट के साथ एचपीसीएल का स्टॉक 389 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। पिछले कुछ दिनों में इसमें लगातार गिरावट बनी हुई है। हालांकि, चार्ट में तेजी नजर आ रही है।
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने अगले एक महीने के लिए पेट्रोल-डीजल वाली कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में बाइंग की सलाह दी है। इस शेयर का 30 दिन का टारगेट 426 रुपए बताया है।
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट के मुताबिक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम शेयर को 389-397 रुपए की रेंज में बाय करना है और गिरावट आने पर 376 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
इसी साल 31 जुलाई को इस शेयर ने 52 वीक हाई 406 रुपए को छुआ था। जबकि 5 अगस्त की बिकवाली में 377 रुपए का लो बनाया था। इसके वॉल्यूम में तेजी है, जो डायरेक्शन के सपोर्ट वाला है।
यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है। पिछले एक महीने में 18%, तीन महीने में 12%, छह महीने में 10%, अब तक इस साल में 45%, पिछले एक साल में 120% का रिटर्न इस स्टॉक्स ने दिया है।
एचपीसीएल के शेयर ने पिछले दो साल में 150% का रिटर्न निवेशकों को दिया है। ये कंपनी ऑयल रिफाइनिंग एंड मार्केटिंग की बड़ी कंपनियों में से एक है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।