Hindi

शक्तिकांत दास के बारे में 10 FACT, एक IAS संभाल रहा 'देश का बैंक'

Hindi

1. ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ जन्म

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का जन्म 26 फरवरी 1957 को ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ ।

Image credits: X Twitter
Hindi

2. इकोनॉमी नहीं हिस्ट्री से ग्रेजुएशन

उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

Image credits: Social Media X
Hindi

3. 1980 में बने IAS अफसर

शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं।

Image credits: Social Media X
Hindi

4. उर्वरक सचिव के रूप में दी सेवाएं

 उन्होंने 2013 से 2015 तक उर्वरक सचिव के रूप में कार्य किया।

Image credits: Social Media X
Hindi

5. दो साल निभाई ये जिम्मेदारी

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास साल 2015 से 2017 तक आर्थिक मामलों के सचिव के पद पर रहे।

Image credits: Social Media X
Hindi

6. गवर्नर बनने से पहले राजस्व सचिव का पद संभाला

उन्होंने 2017 से 2018 तक राजस्व सचिव के रूप में कार्य किया।

Image credits: Social Media X
Hindi

7. RBI के 25वें गवर्नर

शक्तिकांत दास को 11 दिसंबर, 2018 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 25वें गवर्नर नियुक्त किया गया। उन्हें तीन साल के लिए नियुक्त किया गया था, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था।

Image credits: Social Media X
Hindi

8. कई पुरस्कारों से हुए सम्मानित

शक्तिकांत दास को कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें 'सेंट्रल बैंकर ऑफ द ईयर, एशिया-पैसिफिक 2020' और 'गवर्नर ऑफ द ईयर 2023' शामिल हैं।

Image credits: Social Media X
Hindi

9. MPC कमिटी के अध्यक्ष

वह मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की अध्यक्षता करते हैं, जो ब्याज दरें तय करती है।

Image credits: Social Media X
Hindi

10. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आईएमएफ, जी20, ब्रिक्स और सार्क जैसे  अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

Image credits: Social Media X

क्या होता है रेपो रेट, जिसके बदलने पर घट-बढ़ जाती है आपकी EMI

Gold Price Today : जल्दी-जल्दी खरीद लें सोना, आज फिर सस्ता हुआ रेट

PM नहीं फिर भी शेख हसीना के होंगे ठाठ-बाट, यहां से होगी बंपर कमाई

नीरज चोपड़ा के हाथ में किस ब्रांड की वॉच, जानें कितनी है कीमत