Hindi

नीरज चोपड़ा के हाथ में किस ब्रांड की वॉच, जानें कितनी है कीमत

Hindi

नीरज चोपड़ा ओलंपिक के फाइनल में

पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा का दमदार प्रदर्शन जारी है। क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार थ्रो करते हुए उन्होंने पहले प्रयास में ही 89.34 मीटर दूर भाला फेंक फाइनल में एंट्री की।

Image credits: instagram
Hindi

नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद

नीरज चोपड़ा गुरुवार, 8 अगस्त को फाइनल में उतरेंगे, जहां जीतकर इतिहास बनाना चाहेंगे। क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा के हाथ में थ्रो करते हुए एक घड़ी दिखी, जिसने ध्यान खींचा।

Image credits: instagram
Hindi

नीरज चोपड़ा के हाथ में कौन सी वॉच

क्वालिफायर राउंड में नीरज चोपड़ा के हाथ में जो घड़ी दिखी वो Omega Seamaster Aqua Terra Ultra Light बताई जा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

Neeraj Chopra की वॉच की खासियत

नीरज चोपड़ा के हाथ में दिखी वॉच प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इस एनालॉग डिस्प्ले वाली वॉच में टेलिस्कॉपिक क्राउन है। घड़ी 150 तक गहरे पानी भी चलती है और खराब नहीं होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

नीरज चोपड़ा के वॉच की कीमत

इस वॉच को कंपनी कई फ्लैगशिप सेगमेंट में पेश करती है। इसकी कीमत लाखों में होती है। Omega Seamaster वॉच की कीमत करीब 6 लाख रुपए तक है।

Image credits: Instagram
Hindi

नीरज चोपड़ा की घड़ी कितनी महंगी

नीरज चोपड़ा जिस ब्रांड की घड़ी पहनते हैं उसकी दूसरी वॉच Omega Seamaster Aqua Terra 150M की प्राइस 10 लाख रुपए से भी ज्यादा होती है।

Image credits: insta-neeraj____chopra
Hindi

नीरज चोपड़ा की वॉच कहां बनती है

ये लग्जरी वॉच स्विटजरलैंड में बनती है। इस ब्रांड को1848 में ला चाक्स-डी-फोंड्स में लुइस ब्रांट ने बनाया था। पहले कंपनी ला जनरल वॉच नाम से जानी जाती थी।

Image Credits: Instagram