6 अगस्त को शेयर बाजार 166 पॉइंट्स गिरकर 78,593 के लेवल पर बंद हुआ। दिन के ऊपरी स्तर से सेंसेक्स में 1,259 अंकों की गिरावट आई। निफ्टी 63 पॉइंट्स गिरावट के साथ 23,992 पर बंद हुआ।
मंगलवार को मेटल और आईटी इंडेक्स करीब आधा प्रतिशत तक उछाल में रहे। सबसे ज्यादा गिरावट सरकारी बैंक के इंडेक्स में 1.26% की रही। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल भी करीब आधा परसेटं तक गिरा।
मंगलवार, 6 अगस्त को निफ्टी के 50 के 21 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 29 शेयरों में गिरावट आई।
ब्रिटानिया का शेयर 2.81% बढ़कर 5,858 रुपए, JSW स्टील के शेयर 2.3% बढ़कर 884 रुपए और टेक महिंद्रा के स्टॉक में 1.74% की तेजी आई, यह शेयर 1,481 रुपए पर बंद हुआ।
आज टॉप लूजर वाले शेयरों में HDFC लाइफ रहा, जिसमें 4.28% की गिरावट आई, यह शेयर 680 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा SBI लाइफ में 2.43% और BPCL में 1.84% की गिरावट हुई।
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने निवेशकों से फोर्टफोलियो में डिफेंसिव स्टॉक्स जैसे FMCG और फार्मा शेयर रखने की सलाह दी है, क्योंकि यूएस में ग्रोथ रेट कम और ग्लोबल तनाव है
अजय केडिया का कहना है कि आने वाले कुछ समय में शेयर बाजार में डोमेस्टिक और ग्लोबल मैक्रो फैक्टर्स की वजह से वोलेटिलिटी यानी उतार-चढावा बना रह सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।