कैसा रहा आज शेयर बाजार का हाल, कौन से स्टॉक रहे टॉप गेनर और लूजर
Business News Aug 06 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik@LKA
Hindi
मंगलवार को शेयर बाजार का हाल
6 अगस्त को शेयर बाजार 166 पॉइंट्स गिरकर 78,593 के लेवल पर बंद हुआ। दिन के ऊपरी स्तर से सेंसेक्स में 1,259 अंकों की गिरावट आई। निफ्टी 63 पॉइंट्स गिरावट के साथ 23,992 पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi
इन शेयर में उछाल और गिरावट आई
मंगलवार को मेटल और आईटी इंडेक्स करीब आधा प्रतिशत तक उछाल में रहे। सबसे ज्यादा गिरावट सरकारी बैंक के इंडेक्स में 1.26% की रही। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल भी करीब आधा परसेटं तक गिरा।
Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi
निफ्टी 50 का हाल
मंगलवार, 6 अगस्त को निफ्टी के 50 के 21 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 29 शेयरों में गिरावट आई।
Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi
टॉप गेनर शेयर
ब्रिटानिया का शेयर 2.81% बढ़कर 5,858 रुपए, JSW स्टील के शेयर 2.3% बढ़कर 884 रुपए और टेक महिंद्रा के स्टॉक में 1.74% की तेजी आई, यह शेयर 1,481 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
टॉप लूजर शेयर
आज टॉप लूजर वाले शेयरों में HDFC लाइफ रहा, जिसमें 4.28% की गिरावट आई, यह शेयर 680 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा SBI लाइफ में 2.43% और BPCL में 1.84% की गिरावट हुई।
Image credits: iSTOCK
Hindi
कुछ दिन इस तरह रखें अपना पोर्टफोलियो
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने निवेशकों से फोर्टफोलियो में डिफेंसिव स्टॉक्स जैसे FMCG और फार्मा शेयर रखने की सलाह दी है, क्योंकि यूएस में ग्रोथ रेट कम और ग्लोबल तनाव है
Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi
आने वाले समय में कैसा रहेगा बाजार का हाल
अजय केडिया का कहना है कि आने वाले कुछ समय में शेयर बाजार में डोमेस्टिक और ग्लोबल मैक्रो फैक्टर्स की वजह से वोलेटिलिटी यानी उतार-चढावा बना रह सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।