लगैज बनाने वाली कंपनी वीआईपी इंडस्ट्रीज की बांग्लादेश के बाहर 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। करीब 30-35% माल की सप्लाई यहीं से होती है। इसके शेयर पर असर दिख सकता है।
मैरिको कंपनी के लिए बांग्लादेश इंटरनेशनल बिजनेस का काफी अहम फैक्टर है। कंपनी का करीब 44 प्रतिशत रेवेन्यू बांग्लादेश से ही आता है। ऐसे में वहां की राजनीतिक संकट पर असर पड़ सकता है।
भारत की दिग्गज FMCG कंपनी डाबर, GCPL और ब्रिटानिया के शेयर पर भी बांग्लादेश की उथल-पुथल का असर पड़ सकता है। हालांकि, इन कंपनियों की टॉप लाइन सेल्स बांग्लादेश में 5% से भी कम है।
डॉमिनोज पिज्जा स्टोर वाली कंपनी जूबलिएंट फूडवर्क्स के कुल 28 स्टोर्स बांग्लादेश में हैं, जिनका योगदान इसकी सेल्स में करीब 1 परसेंट का है। ऐसे में इसके शेयर पर भी प्रभाव पड़ सकता है
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट की सोर्सिंग के लिए हांगकांग-थाईलैंड के बाद बांग्लादेश सबसे महत्वपूर्ण देश है। ट्रेंट कपड़ों से जुड़े कारोबार और वेस्टसाइड स्टोर चलाती है।
बांग्लादेश संकट में टेक्सटाइल्स के कारोबार से जुड़ी कंपनियां और उनके स्टॉक्स प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि बांग्लादेश से इन सामानों आपूर्ति कम हो सकती है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।