Hindi

बेचकर निकल लें इन कंपनियों के शेयर, बांग्लादेश हिंसा में गिर सकते हैं

Hindi

1. VIP Industries

लगैज बनाने वाली कंपनी वीआईपी इंडस्ट्रीज की बांग्लादेश के बाहर 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। करीब 30-35% माल की सप्लाई यहीं से होती है। इसके शेयर पर असर दिख सकता है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

2. Marico

मैरिको कंपनी के लिए बांग्लादेश इंटरनेशनल बिजनेस का काफी अहम फैक्टर है। कंपनी का करीब 44 प्रतिशत रेवेन्यू बांग्लादेश से ही आता है। ऐसे में वहां की राजनीतिक संकट पर असर पड़ सकता है।

Image credits: Freepik@pressfoto
Hindi

3. Dabur, 4. GCPL, 5. Britania

भारत की दिग्गज FMCG कंपनी डाबर, GCPL और ब्रिटानिया के शेयर पर भी बांग्लादेश की उथल-पुथल का असर पड़ सकता है। हालांकि, इन कंपनियों की टॉप लाइन सेल्स बांग्लादेश में 5% से भी कम है।

Image credits: Our own
Hindi

6. Jubilant Foodworks

डॉमिनोज पिज्जा स्टोर वाली कंपनी जूबलिएंट फूडवर्क्स के कुल 28 स्टोर्स बांग्लादेश में हैं, जिनका योगदान इसकी सेल्स में करीब 1 परसेंट का है। ऐसे में इसके शेयर पर भी प्रभाव पड़ सकता है

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

7. Trent

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट की सोर्सिंग के लिए हांगकांग-थाईलैंड के बाद बांग्लादेश सबसे महत्वपूर्ण देश है। ट्रेंट कपड़ों से जुड़े कारोबार और वेस्टसाइड स्टोर चलाती है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

8. इन कंपनियों पर भी पड़ सकता है असर

बांग्लादेश संकट में टेक्सटाइल्स के कारोबार से जुड़ी कंपनियां और उनके स्टॉक्स प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि बांग्लादेश से इन सामानों आपूर्ति कम हो सकती है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

शेयर बाजार में हाहाकार के बीच क्या भाव चल रहा सोना, चेक करें ताजा रेट

शेयर मार्केट में कब-कब हुआ सबसे खतरनाक लैंडस्लाइड, जब लुट गए निवेशक

इन 10 Stock ने रख ली निवेशकों की लाज, गिरे बाजार में भी कराई बंपर कमाई

Top 10 Loser Stocks : सोमवार को सबसे भयंकर डाउन होने वाले 10 शेयर