मौर्या उद्योग के शेयर में दूसरे दिन 20% की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा। यह स्टॉक मंगलवार को 15.12 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इसमें बायर्स अभी बने हैं। बुधवार को बाइंग बनी रह सकती है।
मंगलवार को पाम ज्वैलर्स के शेयर में 20% की तेजी आई। यह स्टॉक 23.10 रुपए पर बंद हुआ। इसमें भी अभी बायर्स बने हैं। बुधवार के बाजार में इसकी तेजी बरकरार रह सकती है।
मंगलवार को लक्ष्मी कॉटस्पिन के शेयर 14% की तेजी के साथ 35.10 रुपए के लेवल पर बंद हुए। बुधवार को भी बायर्स इसमें दिलचस्पी दिखा सकते हैं, जिससे स्टॉक से प्रॉफिट का मौका बन सकता है।
मंगलवार को भीलवाड़ा टेक्निकल टैक्सटाइल्स के शेयर में 10% की तेजी के बाद अपर सर्किट लगा और स्टॉक 48.31 रुपए पर बंद हुआ। बुधवार के सेशन में स्टॉक में बढ़त देखने को मिल सकती है।
मंगलवार को सेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर में भी 10% की बढ़त के बाद अपर सर्किट लगा और शेयर 57.44 रुपए पर पहुंच गया। इसमें अभी बायर्स बने हुए हैं, जो आगे भी तेजी दिखा सकते हैं।
शेयर मार्केट में 6 अगस्त को कारोबार की शुरुआत बड़ी बढ़त के साथ हुई लेकिन दोपहर बाद बिकवाली आई और निफ्टी की क्लोजिंग 24,000 के नीचे हुई। निफ्टी 63 अंक गिरकर 23,993 पर बंद हुआ।
ब्रिटानिया का शेयर 2.81% बढ़कर 5,858 रुपए, JSW स्टील में 2.3% की बढ़त और टेक महिंद्रा में 1.74% की तेजी आई। वहीं, टॉप लूजर में HDFC लाइफ, SBI लाइफ और BPCL के शेयर रहें।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।