60 रुपए से कम इन 5 शेयरों पर बुधवार को रखें नजर, बन रहा कमाई का मौका !
Business News Aug 06 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Pexels
Hindi
1. Mauria Udyog Share
मौर्या उद्योग के शेयर में दूसरे दिन 20% की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा। यह स्टॉक मंगलवार को 15.12 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इसमें बायर्स अभी बने हैं। बुधवार को बाइंग बनी रह सकती है।
Image credits: Freepik
Hindi
2. Palm Jewels Share
मंगलवार को पाम ज्वैलर्स के शेयर में 20% की तेजी आई। यह स्टॉक 23.10 रुपए पर बंद हुआ। इसमें भी अभी बायर्स बने हैं। बुधवार के बाजार में इसकी तेजी बरकरार रह सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
3. Laxmi Cotspin Share
मंगलवार को लक्ष्मी कॉटस्पिन के शेयर 14% की तेजी के साथ 35.10 रुपए के लेवल पर बंद हुए। बुधवार को भी बायर्स इसमें दिलचस्पी दिखा सकते हैं, जिससे स्टॉक से प्रॉफिट का मौका बन सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
4. Bhilwara Technical Textiles Share
मंगलवार को भीलवाड़ा टेक्निकल टैक्सटाइल्स के शेयर में 10% की तेजी के बाद अपर सर्किट लगा और स्टॉक 48.31 रुपए पर बंद हुआ। बुधवार के सेशन में स्टॉक में बढ़त देखने को मिल सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
5. Sel Manufacturing Company Share
मंगलवार को सेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर में भी 10% की बढ़त के बाद अपर सर्किट लगा और शेयर 57.44 रुपए पर पहुंच गया। इसमें अभी बायर्स बने हुए हैं, जो आगे भी तेजी दिखा सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मंगलवार को कैसा रहा शेयर बाजार
शेयर मार्केट में 6 अगस्त को कारोबार की शुरुआत बड़ी बढ़त के साथ हुई लेकिन दोपहर बाद बिकवाली आई और निफ्टी की क्लोजिंग 24,000 के नीचे हुई। निफ्टी 63 अंक गिरकर 23,993 पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik
Hindi
मंगलवार को टॉप गेनर-लूजर शेयर
ब्रिटानिया का शेयर 2.81% बढ़कर 5,858 रुपए, JSW स्टील में 2.3% की बढ़त और टेक महिंद्रा में 1.74% की तेजी आई। वहीं, टॉप लूजर में HDFC लाइफ, SBI लाइफ और BPCL के शेयर रहें।
Image credits: Getty
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।