बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहते शेख हसीना हर महीने 3 लाख टका सैलरी पाती थीं। अब पद से हट चुकी हैं और भारत चली आई हैं। वह दुनिया में कहीं रहें, उनकी कमाई पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
बांग्लादेश के चुनावी घोषणा पत्र में शेख हसीना ने कमाई की जानकारी दी थी। कई बिजनेस में उन्होंने पैसा लगाया है। जहां से सालाना करीब 1,696,009 टका यानी 1214333.62 रुपए मिलते हैं।
शेख हसीना ने बैंकिंग, टेलीकम्यूनिकेशन, कपड़ा जैसे कारोबार में पैसा लगाया है। जहां से उनकी खूब कमाई होती है। इन कारोबार से सालाना की कमाई करोड़ों में है।
बांग्लादेश की पूर्व पीएम की अलग-अलग पोर्टफोलियो में आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियां हैं। जहां से शेख हसीना के पास काफी ज्यादा किराया आता है और समय के साथ ये बढ़ता है।
चुनावी रिपोर्ट के अनुसार, हसीना के पास बांग्लादेश में खेत और फॉर्म हैं, जहां से काफी कमाई आती है। साल 2022 में इससे 91,866.59 डॉलर यानी 78 लाख रुपए की कमाई हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 तक शेख हसीना के पास कुल संपत्ति 2.7 मिलियन डॉलर से लेकर 6 मिलियन डॉलर तक यानी 50.38 करोड़ रुपए तक थी।
2018 बांग्लादेश आम चुनावों में शेख हसीना ने जो एफिडेविड दिया था, उसके मुताबिक उनके पास जो सोने और अन्य ज्वेलरी है, उसकी कीमत करीब 15,600 डॉलर यानी 13 लाख रुपए है।
शेख हसीना के पास 6.78 लाख टका की 15.3 बीघा खेती वाली जमीन, पूर्वी बांग्लादेश में 34.76 लाख टका की जमीन और 5 लाख टका का बंगला है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना का लंदन में लग्जरी बंगला है। परप्लेक्सिटी एआई के मुताबिक, उनके पास बांग्लादेश, सिंगापुर, दुबई में कई संपत्तियां हैं। जिनमें कई अघोषित हैं।