Hindi

PM नहीं फिर भी शेख हसीना के होंगे ठाठ-बाट, यहां से होगी बंपर कमाई

Hindi

हसीना शेख की नहीं घटेगी कमाई

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहते शेख हसीना हर महीने 3 लाख टका सैलरी पाती थीं। अब पद से हट चुकी हैं और भारत चली आई हैं। वह दुनिया में कहीं रहें, उनकी कमाई पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

Image credits: X@Saima_Waze
Hindi

शेख हसीना का बिजनेस इंवेस्टमेंट

बांग्लादेश के चुनावी घोषणा पत्र में शेख हसीना ने कमाई की जानकारी दी थी। कई बिजनेस में उन्होंने पैसा लगाया है। जहां से सालाना करीब 1,696,009 टका यानी 1214333.62 रुपए मिलते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शेख हसीना की संपत्ति कितनी है

शेख हसीना ने बैंकिंग, टेलीकम्यूनिकेशन, कपड़ा जैसे कारोबार में पैसा लगाया है। जहां से उनकी खूब कमाई होती  है। इन कारोबार से सालाना की कमाई करोड़ों में है।

Image credits: instagram
Hindi

किराए से पैसा कमाती हैं शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व पीएम की अलग-अलग पोर्टफोलियो में आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियां हैं। जहां से शेख हसीना के पास काफी ज्यादा किराया आता है और समय के साथ ये बढ़ता है।

Image credits: instagram
Hindi

खेती से शेख हसीना की कमाई

चुनावी रिपोर्ट के अनुसार, हसीना के पास बांग्लादेश में खेत और फॉर्म हैं, जहां से काफी कमाई आती है। साल 2022 में इससे 91,866.59 डॉलर यानी 78 लाख रुपए की कमाई हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

शेख हसीना के पास कितनी संपत्ति है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 तक शेख हसीना के पास कुल संपत्ति 2.7 मिलियन डॉलर से लेकर 6 मिलियन डॉलर तक यानी 50.38 करोड़ रुपए तक थी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

शेख हसीना के पास कितना सोना

2018 बांग्लादेश आम चुनावों में शेख हसीना ने जो एफिडेविड दिया था, उसके मुताबिक उनके पास जो सोने और अन्य ज्वेलरी है, उसकी कीमत करीब 15,600 डॉलर यानी 13 लाख रुपए है।

Image credits: Social media
Hindi

शेख हसीना के पास कितनी जमीन

शेख हसीना के पास 6.78 लाख टका की 15.3 बीघा खेती वाली जमीन, पूर्वी बांग्लादेश में 34.76 लाख टका की जमीन और 5 लाख टका का बंगला है।

Image credits: X@Saima_Waze
Hindi

शेख हसीना के पास कितने मकान

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना का लंदन में लग्जरी बंगला है। परप्लेक्सिटी एआई के मुताबिक, उनके पास बांग्लादेश, सिंगापुर, दुबई में कई संपत्तियां हैं। जिनमें कई अघोषित हैं।

Image credits: Social media

नीरज चोपड़ा के हाथ में किस ब्रांड की वॉच, जानें कितनी है कीमत

Gold Price : दिल्ली से लेकर UP तक सोना लुढ़का, आज इतना सस्ता हुआ गोल्ड

60 रुपए से कम इन 5 शेयरों पर बुधवार को रखें नजर, बन रहा कमाई का मौका !

कैसा रहा आज शेयर बाजार का हाल, कौन से स्टॉक रहे टॉप गेनर और लूजर