Hindi

किस चीज से बना है नीरज चोपड़ा का भाला, जिससे जीता ओलंपिक मेडल

Hindi

नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के जेवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। 26 साल के नीरज लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

नीरज चोपड़ा का भाला बनाने वाली कंपनी

दुनिया में भाल बनाने वाली तीन बड़ी कंपनियां स्टॉकहोम, स्वीडन की कंपनी Nordic Javelins,हंगरी के बुदाकेस्जी की कंपनी Nemeth Javelins और अमेरिकी की OTE Javelins है।

Image credits: Freepik
Hindi

जेवलिन बनाने वाली नंबर-1 कंपनी

जेवलिन बनाने वाली दुनिया का नंबर-1 कंपनी स्वीडन की नॉर्डिक स्पोर्ट है। माना जाता है कि तीन बड़े ब्रांड्स वाली कंपनियों से ही ज्यादातर खिलाड़ी भाला लेते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

जेवलिन किस चीज से बना है

स्वीडन की Nordic Javelins कार्बन, मेटल, एल्यूमीनियम और ग्लास फाइबर के जेवलिन यानी भाला बनाती है। इनकी कीमत 1.85 लाख से 2 लाख रुपए तक होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

इन जेवलिन की भी दुनिया में चर्चा

हंगरी की कंपनी नेमेथ जेवलिन्स भी भाला बनाने में अलग पहचान रखती है। यह खुरदरी सतह वाली डिजाइन के लिए काफी फेमस है। हंगरी के बुडाकेस्जी में इसकी फैक्ट्री है। कीमत करीब 1.60 लाख है।

Image credits: Freepik
Hindi

जेवलिन थ्रोअर को पसंद ये भाला

अमेरिकी कंपनी ओटीई जेवलिन्स को लेकर दावा किया जाता है कि दुनियाभर के जेवलिन थ्रोअर उनका भाला पसंद करते हैं। कंपनी का कहना है कि उनका भाला मशीन से बनता है।

Image credits: Freepik
Hindi

इस जेवलिन से बना रिकॉर्ड

ओटीई जेवलिन दमदार माना जाता है। इससे जान ज़ेलेज़नी का 1996 का विश्व रिकॉर्ड थ्रो और 2012 लंदन ओलंपिक में बारबरा स्पॉटाकोवा का गोल्ड मेडल जीता था। इसकी कीमत 1 लाख से कम है।

Image credits: Freepik
Hindi

नीरज चोपड़ा का भाला किस कंपनी का है

नीरज चोपड़ा किस कंपनी का भाला इस्तेमाल करते हैं, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन माना जाता है कि इन्हीं तीनों कंपनियों में से किसी का भाला ज्यादातर जेवलिन थ्रोअर यूज करते हैं।

Image credits: Instagram

10 Cr के लग्जरी बंगले में रहते हैं मनीष सिसोदिया, यहां से होती है कमाई

30 दिनों के लिए खरीदकर रख लें 8 सुपर स्टॉक्स, होगा मोटा मुनाफा !

Nag Panchami : किंग कोबरा के 1 ML जहर की कीमत 90 लाख, इतना महंगा क्यों

नागपंचमी पर सोने की गिरावट पर लगा ब्रेक! जानें आज क्या है गोल्ड रेट