Hindi

छंटनी के दौर में सेफ हैं इन सेक्टर की नौकरियां, यहां ज्यादा जॉब रिस्क

Hindi

छंटनी का सिलसिला जारी है

दुनियाभर में छंटनी का दौर जारी है। ग्लोबल आर्थिक सुस्ती और AI के चलते टेक कंपनियों पर सबसे ज्यादा मार पड़ रही है। साल 2022 के अंतर से शुरू छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है।

Image credits: Freepik
Hindi

आईटी कंपनियों में छंटनी की मार

टेक कंपनियों पर साल 2022 के अंत से ही छंटनी चल रही है। इस साल 2024 की शुरुआत में अल्फाबेट इंक ने कर्मचारियों को जॉब से निकाला, इसके बाद कई जगहों से छंटनी की खबरें आईं।

Image credits: Freepik
Hindi

किन आईटी कंपनियों में कॉस्ट कटिंग

ऐपल, मेटा, अमेजन, डेल, एरिकसन, सैप और सिस्को जैसी बड़ी कंपनियों ने भी कर्मचारियों को बाहर निकाला। इनका कारण कॉस्ट कटिंग, वर्कफोर्स मैनेजमेंट बताया गया।

Image credits: Getty
Hindi

इन सेक्टर्स में सेफ हैं जॉब

साल 2024 में रिटेल, हेल्थ केयर, फूड, होटल, रियल एस्टेट और सोशल सर्विस जैसे सेक्टर्स में जॉब सेफ हैं। यहां नई भर्तियां की जा रही हैं। अच्छे परफॉर्मेंस से अप्रेजल भी दिए जा रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

हेल्थ सेक्टर्स में नई जॉब्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्केट में फार्मा कंपनियां जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। हॉस्पिटल्स में डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ की डिमांड भी बढ़ रही, जिससे नई जॉब्स निकल रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रिटेल सेक्टर्स में अच्छे संकेत

आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रिटेल सेक्टर में जरूरी चीजों की मांग 2027 तक 1.1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचने की उम्मीद है, जो 2032 तक 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

होटल इंडस्ट्री में जॉब अपॉर्च्युनिटी

जीडीपी में होटल इंडस्ट्री की हिस्सेदारी2022 तक 40 अरब डॉलर थी, जो साल 2027 तक 68 अरब डॉलर और 2047 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

यहां नौकरियों पर कोई खतरा नहीं

जिस तेजी से रिटेल, हेल्थ और होटल इंडस्ट्री के साथ रियल एस्टेट में ग्रोथ देखी जा रही है, उससे एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे कि इन सेक्टर्स में नौकरियों पर कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है।

Image credits: freepik

हर महीने चाहिए 12000 रुपए तो LIC की इस स्कीम में लगाएं पैसा

सोना कितना महंगा होगा, जानें कहां तक जा सकता है Gold

दिल्ली में आज 69,540 रुपए हुआ 10 ग्राम सोना, जानें आपके शहर में रेट्स

भर गई सरकार की तिजोरी, जानें पूरे साल में GST से कितनी हुई कमाई