Hindi

बाइडेन से सुनक तक, G20 में आने वाले मेहमानों को परोसी जाएंगी ये डिशेज

Hindi

G20 में आने वाले मेहमानों के लिए दिल्ली के 30 होटल बुक

G20 Summit में आने वाले मेहमानों के लिए दिल्ली में 30 होटल बुक हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ITC मौर्या के सबसे महंगे सुइट चाणक्य में रुकेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

होटल द ललित में रुकेंगे कनाडा-जापान के PM

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा होटल द ललित में रुकेंगे। मेहमानों के स्वागत के लिए होटल ताज पैलेस और ललित में मोर की थीम रखी गई है।

Image credits: Getty
Hindi

होटल ताज पैलेस में तिलक लगा कर होगा मेहमानों का वेलकम

ताज पैलेस में एंट्री लेते ही सामने G20 का लोगो नजर आता है। यहां होटल का स्टाफ मेहमानों को तिलक लगाएगा। उन्हें तोहफे में स्थानीय बुनकरों के बनाए स्टॉल दिए जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

मोर पंखों से सजी थाली से उतारी जाएगी मेहमानों की आरती

वहीं होटल द ललित के मैनेजमेंट का कहना है कि मोर पंखों से सजी थाली से सबसे पहले मेहमानों की आरती उतारी जाएगी।

Image credits: MakeMyTrip
Hindi

ताज पैलेस के 150 शेफ बनाएंगे अलग-अलग व्यंजन

होटल ताज पैलेस के 150 शेफ ने देश के अलग-अलग कोनों के जायके इकट्ठे कर डिश तैयार की हैं। इसके अलावा मेहमानों की पसंद के मुताबिक, भी उन्हें खाना परोसा जाएगा।

Image credits: Take off with guru
Hindi

मेहमानों को परोसे जाएंगे ज्वार-बाजरा, रागी से बने पकवान

G20 में आए मेहमानों को मिलेट्स यानी ज्वार-बाजरा, रागी से बने पकवान परोसे जाएंगे। इसके अलावा भारतीय पकवान, इंडियन स्ट्रीट फूड्स और फ्यूजन फूड भी परोसा जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

भारतीय थाली का स्वाद भी चखेंगे मेहमान

इसके अलावा मेहमान भारतीय थाली का भी स्वाद चखेंगे। इसमें शाही पनीर, पालक पनीर, मिक्स वेज, दाल, मोटे अनाज से बनी रोटी, बेसन की बर्फी, खीर, रायता और पापड़ होगी।

Image credits: Getty
Hindi

मेहमानों को परोसे जाएंगे मिलेट्स से बने स्नैक्स

मेहमानों को मिलेट्स से बने स्नैक्स परोसे जाएंगे। इनमें अलग-अलग डिजाइन में बने समोसे, कुकीज और मठरी आदि शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ताज पैलेस में मेहमानों को परोसा जाएगा वॉफल्स पकौड़ा

ताज पैलेस होटल में मेहमानों को एक खास डिश वॉफल्स पकौड़ा परोसा जाएगा। इसे हरी और लाल चटनी के साथ सर्व किया जाता है।

Image Credits: Getty