Hindi

50 की करिश्मा फिल्मों से दूर..फिर भी करोड़ों की मालकिन, जानें दौलत

Hindi

50 साल की हुईं करिश्मा कपूर

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 50 साल की हो गई हैं। 25 जून, 1974 को पैदा हुईं करिश्मा कपूर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं।

Image credits: karishma kapoor/instagram
Hindi

आखिरी बार 6 साल पहले किसी बड़ी मूवी में दिखी थीं करिश्मा

करिश्मा कपूर आखिरी बार मार्च, 2024 में रिलीज मूवी 'मर्डर मुबारक' में एक छोटे-से रोल में नजर आईं। इससे पहले उनकी लास्ट बड़ी फिल्म 'जीरो' है, जो 6 साल पहले आई थी।

Image credits: karishma kapoor/instagram
Hindi

जानें कितने करोड़ की मालकिन हैं करिश्मा कपूर

लंबे समय से फिल्मों से दूर होने के बाद भी करिश्मा कपूर करोड़ों की मालकिन हैं। celebritynetworth के मुताबिक, करिश्मा के पास 12 मिलियन डॉलर (100 करोड़) की संपत्ति है।

Image credits: karishma kapoor/instagram
Hindi

क्या हैं करिश्मा कपूर की इनकम के मेन सोर्स

करिश्मा कपूर की इनकम का मेन सोर्स विज्ञापन हैं। इसके अलावा वो इंडियाज बेस्ट डांसर-4 में बतौर जज भी नजर आ रही हैं, जिसके लिए उन्हें मोटी फीस दी गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

2024 में एक वेब सीरिज में नजर आएंगी करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर 2024 में रिलीज होने वाली एक वेब सीरिज 'ब्राउन' में भी नजर आएंगी। ये सीरिज फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन में है।

Image credits: instagram
Hindi

कई बड़े ब्रांड की एंबेसडर हैं करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर कई बड़े ब्रांड की एंबेसडर भी हैं। वो Babyoye कंपनी की शेयरहोल्डर हैं और कई चैरिटी ऑर्गनाइजेशंस के साथ काम करती हैं।

Image credits: our own
Hindi

तलाक के वक्त करिश्मा को पति से मिले थे 14 करोड़ रुपए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा के पति संजय कपूर ने जब उन्हें तलाक दिया था तो एलुमनी के तौर पर 14 करोड़ रुपए और एक आलीशान बंगला भी दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

तलाकशुदा पति से हर महीने 10 लाख लेती हैं करिश्मा कपूर

कहा तो ये भी जाता है कि संजय कपूर तलाक के बाद भी करिश्मा कपूर को हर महीने 10 लाख रुपए देते हैं। दोनों बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान मां करिश्मा के साथ ही रहते हैं।

Image credits: Instagram/Karishma kapoor

कुलांचे भर रहे ये 10 शेयर, TDP से जुड़ा Stock तो 16% से ज्यादा उछला

न सलमान, न शाहरूख, फ्लॉप फिल्म देकर भी सबसे ज्यादा टैक्स भरता ये एक्टर

Gold Price Today : धीमी हुई सोने की रफ्तार, जानें आज 24K गोल्ड का भाव

बाबा विश्वनाथ से नीता अंबानी ने मांगी ऐसी चीज, जीत लेगी हर किसी का दिल