अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। उनकी बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप भी हुई हैं लेकिन कई सालों से वे सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से दी गई जानकारी के मुतााबिक, बी-टाउन के टॉप एक्टर अक्षय कुमार ने साल 2022 में सबसे ज्यादा 29.5 करोड़ का टैक्स भरा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। फोर्ब्स हाईएस्ट पेड एक्टर्स की रिपोर्ट के अनुसार,अक्षय कुमार हर साल 486 करोड़ रुपए कमाई करते हैं।
'बिग बी' अमिताभ बच्चन ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर्स में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 में उन्होंने 70 करोड़ रुपए का भारी-भरकम टैक्स भरा था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ करीब 3,396 करोड़ रुपए है। फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी अच्छी कमाई होती है। एक फिल्म का 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
'किंग खान' ने साल 2022 में 22 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स चुकाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ 5,910 करोड़ रुपए है।
एक्टर सलमान खान टैक्स देने वालों में काफी आगे हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही करीब 44 करोड़ रुपए का टैक्स जमा किया था।
'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन भी टैक्स देने में पीछे नहीं हैं। एक समय उन्होंने 80 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, वो हर साल करीब 25.5 करोड़ टैक्स देते हैं।
सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों स्टार्स में एक्ट्रेस भी पीछे नहीं हैं। इस लिस्ट में नंबर-1 पर दीपिका पादुकोण है। उन्होंने साल 2016-17 में 10 करोड़ का टैक्स चुकाया था।