Hindi

कौन है विजय माल्या की बहू जिसके संग बेटे ने हिंदू रीति से लिए 7 फेरे

Hindi

शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ माल्या

बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने 22 जून 2024 को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैस्मिन से शादी कर ली।

Image credits: instagram/imke_pimpke
Hindi

पहले क्रिश्चियन वेडिंग और बाद में हिंदू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे

कपल ने पहले क्रिश्चियन वेडिंग की और बाद में हिंदू रीति-रिवाज से 7 फेरे भी लिए। बेटे की शादी में शराब कारोबारी विजय माल्या भी मौजूद थे।

Image credits: Instagram/sidmallya
Hindi

व्हाइट बॉडी हगिंग गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं जैस्मिन

क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी में दूल्हे सिद्धार्थ माल्या ग्रीन कोट व ब्लैक पैंट में नजर आए। वहीं, उनकी दुल्हन जैस्मिन व्हाइट बॉडी हगिंग गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Instagram/sidmallya
Hindi

लंदन के हर्टफोर्डशायर एस्टेट में कपल ने की हिंदू रीति-रिवाज से शादी

क्रिश्चियन वेडिंग के बाद सिद्धार्थ माल्या ने हर्टफोर्डशायर एस्टेट में जैस्मिन के साथ हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक 7 फेरे लिए।

Image credits: instagram/imke_pimpke
Hindi

पिंक-रेड कलर के लहंगा चोली में दिखीं सिद्धार्थ की दुल्हनिया

इस दौरान दुल्हन जैस्मिन ने गुलाबी-लाल रंग का लहंगा चोली पहना। वहीं सिद्धार्थ माल्या ब्लैक कलर के कुर्ता-पायजामा में नजर आए।

Image credits: Instagram/sidmallya
Hindi

विजय माल्या की पहली पत्नी के बेटे हैं सिद्धार्थ

सिद्धार्थ माल्या शराब व्यापारी विजय माल्या की पहली पत्नी के बेटे हैं। सिद्धार्थ का जन्म लॉस एंजिलिस में हुआ, जबकि उनकी परवरिश लंदन में हुई।

Image credits: Instagram/sidmallya
Hindi

लॉस एंजिलिस की हैं विजय माल्या की बहू जैस्मिन

विजय माल्या की बहू जैस्मिन अमेरिका के लॉस एंजिलिस की रहने वाली हैं। सिद्धार्थ ने नवंबर, 2023 में हैलोवीन के दौरान जैस्मिन को प्रपोज किया था।

Image credits: Instagram/sidmallya
Hindi

शराब कारोबारी विजय माल्या पर 9000 करोड़ की धोखाधड़ी का केस

बता दें कि शराब कारोबारी विजय माल्या पर 9000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। 2016 से ही माल्या भारत छोड़ यूके में बस गए।

Image credits: Instagram/sidmallya

खूब बनेगा पैसा, जब पास होंगे 5 स्टॉक्स! एक्सपर्ट ने कहा फटाफट BUY करें

क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान दें ! 30 जून के बाद नहीं कर पाएंगे ये काम

कभी किडनैपिंग, कभी आतंकी हमले...जब गौतम अडानी का हुआ 'मौत' से सामना

यह एक चिड़िया बना सकती है करोड़पति, जिसका एक पंख 24 लाख का