Hindi

खूब बनेगा पैसा, जब पास होंगे 5 स्टॉक्स! एक्सपर्ट ने कहा फटाफट BUY करें

Hindi

1. Senco Gold Share

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Senco Gold में निवेशकों को दांव लगाने की सलाह दी है। उन्होंने इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,399 रुपए तय किया है।

Image credits: Freepik
Hindi

Senco Gold Share Price

सोमवार, 24 जून, 2024 को यह स्टॉक 1,046 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इसका मतलब 1 साल तक अगर पोर्टफोलियो में स्टॉक रखते हैं तो 34% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. DCB Bank Share

डीसीबी बैंक का शेयर मोतीलाल ओसवाल ने एक साल के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 175 रुपए तय किया है।

Image credits: freepik
Hindi

DCB Bank Share Price

सोमवार, 24 जून 2024 को स्टॉक 141 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस तरह शेयर से 24 प्रतिशत का शानदार रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. L&T Share

मोतीलाल ओसवाल ने L&T स्टॉक्स को भी पोर्टफोलियो में एक साल के लिए रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 4,400 रुपए तय किया है।

Image credits: Freepik
Hindi

L&T Share Price

24 जून, 2024 को एलएंडटी स्टॉक 3,541 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस हिसाब से मौजूदा दाम से इस शेयर से 24 प्रतिशत तक का जोरदार रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Titan Share

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक साल के लिए टाइटन में बाइंग की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 4,150 रुपए रखा है।

Image credits: Pexels
Hindi

Titan Share Price

24 जून, 2024 को इस शेयर का भाव 3,419 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस तरह स्टॉक से 21% का बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

5. M&M Share

मोतीलाल ओसवाल एमएंडएम के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,310 रुपए तय रखा है।

Image credits: Freepik
Hindi

M&M Share Price

24 जून, 2024 को इस शेयर का भाव 2,921 रुपए पर बंद हुआ। इस हिसाब से शेयर से 14% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान दें ! 30 जून के बाद नहीं कर पाएंगे ये काम

कभी किडनैपिंग, कभी आतंकी हमले...जब गौतम अडानी का हुआ 'मौत' से सामना

यह एक चिड़िया बना सकती है करोड़पति, जिसका एक पंख 24 लाख का

इन 10 शेयरों में डूबी गाढ़ी कमाई, एक Stock तो 10% से भी ज्यादा टूटा