Hindi

कभी किडनैपिंग, कभी आतंकी हमले...जब गौतम अडानी का हुआ 'मौत' से सामना

Hindi

गौतम अडानी का बर्थडे

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) सोमवार, 24 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 62 साल के गौतम अडानी ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढा़व देखे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मिडिल क्लास फैमिली

अडानी ग्रुप को शिखर पर पहुंचाने वाले गौतम अडानी का जन्म मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। उन्होंने अपनी लाइफ में कई चुनौतियों का सामना किया है। उन्हें सेल्फ मेड करोड़पति कहा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कॉलेज ड्रॉप आउट अडानी की नेटवर्थ

महज 20 साल की उम्र में अडानी करोड़पति बन गए थे। कॉलेज ड्रॉपआउट गौतम अडानी की नेटवर्थ मौजूदा समय में 8,550 करोड़ डॉलर आंकी गई है।

Image credits: Getty
Hindi

मुंबई आतंकी हमले में फंसे

जब मुंबई के ताज होटल में 26/11 आतंकी हमला हुआ था, जब गौतम अडानी ताज होटल में खाना खा रहे थे, किसी तरह तहखाने में छिपकर अपनी जान बचाई थी।

Image credits: Our own
Hindi

जब अडानी की हुई किडनैपिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1998 में गौतम अडानी का अपहरण कर लिया गया था, जब उनसे 15 लाख डॉलर की फिरौती मांगी गई थी।

Image credits: d
Hindi

हिंडनबर्ग की चुनौती

पिछले साल ही हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को बहुत बड़ा झटका दिया था। हालांकि, एक साल के अंदर ही नुकसान से उबरते ही गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे।

Image credits: Gautam Adani 3
Hindi

60,000 करोड़ दान

60वें जन्मदिन पर गौतम अडानी ने अडानी फाउंडेशन को 60,000 करोड़ रुपए दान दिए थे। जिसकी चेयरमैन उनकी पत्नी प्रीति अडानी हैं। यह संस्थ्या मानव कल्याण का काम करती है।

Image credits: Social media

यह एक चिड़िया बना सकती है करोड़पति, जिसका एक पंख 24 लाख का

इन 10 शेयरों में डूबी गाढ़ी कमाई, एक Stock तो 10% से भी ज्यादा टूटा

'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा को एक्टिंग से भी कठिन लगता है ये काम

घर में गूंजे किलकारी तो तुरंत करें ये काम, बच्चा बनेगा लखपति-करोड़पति