बेटी की शादी या बच्चे की पढ़ाई की टेंशन लेने की अब जरूरत नहीं है। एक ऐसा तरीका है, जिससे कुछ ही सालों में 50 लाख से ज्यादा का अमाउंट जमा कर सकते हैं।
म्यूचुअल फंड SIP निवेश का शानदार तरीका है। बच्चे के भविष्य के लिए पैसा जुटाने के लिए मंथली 5,000 रुपए निवेश कर करीब 55 लाख रुपए आसानी से बना सकते हैं।
बच्चे के जन्म लेते ही उसके लिए मंथली 5,000 रुपए की SIP शुरू करें इसमें हर साल 5% का एक्स्ट्रा टॉपअप कर बड़ी रकम जुटा सकते हैं। इससे तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
5 हजार की SIP से पहले साल में 60,000 रुपए निवेश करेंगे। दूसरे साल 250 रुपए मंथली टॉप अप से निवेश करने पर मंथली 5,250 रुपए निवेश होंगे, ऐसे में दूसरे साल 1.23 लाख रुपए हो जाएंगे।
इसी तरह हर साल 5% का टॉपअप कर SIP में जोड़ते जाएं। 18 साल तक रेगुलर निवेश करने पर कुल 16.87 लाख रुपए जमा हो जाएंगे।
18 साल तक अगर आपकी SIP पर लॉन्ग टर्म का औसतन रिटर्न 12% रहता है तो इस हिसाब से ब्याज से आपको 34.50 लाख रुपए मिलेंगे। 18 साल बाद ये रकम 51.45 लाख रुपए होंगे।
अगर अपने बच्चे के लिए करोड़ों रुपए जुटाना चाहते हैं तो एसआईपी में मंथली निवेश का अमाउंट बढ़ाकर एक्सपर्ट्स की सलाह लेकर टॉप-अप करें, आपकी रकम 1 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी।