Hindi

देवर की पार्टी में यूं सजी अंबानी की बड़ी बहू, श्लोका के सामने सब फीके

Hindi

कस्टम स्ट्रैपलेस गाउन में दिखी अंबानी की बड़ी बहू

देवर अनंत अंबानी और देवरानी राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी के एक इवेंट में मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने कस्टम स्ट्रैपलेस गाउन पहना था। उनके इस लुक के आगे सभी फीके लगे।

Image credits: Instagram
Hindi

कितनी है श्लोका अंबानी की इस फ्लोरल ड्रेस की कीमत

इस फ्लोरल प्रिंट वाले गाउन में श्लोका मेहता बेहद खूबसूरत लग रही थीं। श्लोका की इस ड्रेस की कीमत 10,293 डॉलर यानी करीब 8.60 लाख रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

श्लोका के गाउन की कीमत में आ जाएगी CAR

श्लोका मेहता की ये ड्रेस इतनी कीमती है कि आम आदमी इसमें बड़े आराम से कार खरीद सकता है। एक एवरेज क्लास की कार 6-8 लाख रुपए में आती है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर्ड फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं श्लोका

अंबानी की बड़ी बहू श्लोका के मल्टीकलर्ड फ्लोरल प्रिंटेड शिफॉन गाउन में फूलों की डिटेल्स के साथ स्ट्रैपलेस नेकलाइन थी।

Image credits: Instagram/hellomagindia
Hindi

श्लोका ने डायमंड रिंग और ब्रेसलेट से कम्प्लीट किया Look

अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए श्लोका ने एक बड़ी डायमंड रिंग के अलावा ईयररिंग्स और एक ब्रेसलेट भी पहना था।

Image credits: Instagram/hellomagindia
Hindi

सीक्विन साड़ी में श्लोका का गॉर्जियस लुक

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली गई सीक्विन साड़ी में श्लोका मेहता

Image credits: Instagram/manishmalhotra05
Hindi

साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं श्लोका मेहता

कस्टम मेड इस सीक्विन साड़ी में मुकेश-नीता अंबानी की बहू बेहद खूबसूरत लगीं। श्लोका ने इस दौरान अपने बालों को खुला रखा।

Image credits: Instagram/manishmalhotra05

क्या सस्ता-क्या महंगा, जानें GST काउंसिल की मीटिंग के 7 बड़े फैसले

लखपति-करोड़पति बना सकते हैं 4 पेनी स्टॉक्स, कीमत 50 रुपए से भी कम

अजय देवगन को भी इस स्टॉक पर भरोसा, दे चुका है 4000% का धांसू रिटर्न

क्रैश हुआ मुकेश अंबानी की इस कंपनी का शेयर? धड़ाधड़ बेच रहे निवेशक