दिग्गज निवेशक संजीव भसीन ने वोडाफोन आइडिया शेयर को टॉप पिक बताया है। उन्हें उम्मीद है कि यह शेयर बहुत जल्द 22 रुपए के पार चला जाएगा। उन्होंने इससे नीचे शेय न बेचने की सलाह दी है।
संजीव भसीन का मानना है कि कंपनी पर बैंक कर्ज 4,000 करोड़ से कम है। 1 साल में कुछ आउटेज भी होंगे। कंपनी का EBITDA पॉजिटिव होने की ओर बढ़ रहा है, कैश फ्लो पॉजिटिव हो सकता है।
संजीव भसीन को रत्तन इंडिया पावर शेयर से भी काफी उम्मीद है। इसकी क्षमता और मांग को देखते हुए आने वाले समय में यह दोगुना-तिगुना रिटर्न भी दे सकता है। शेयर अभी 18.20 रुपए पर है।
कंपनी का मार्केट कैप 4500 करोड़ है। संजीव भसीन का माना है कि यह 10-12 हजार करोड़ तक भी आ सकता है। NCLT से बाहर आते ही इसमें नई तेजी देखने को मिल सकती है।
इस लिस्ट का तीसरा शेयर बजाज हिंदुस्तान शुगर है, जिस पर संजीव भसीन बुलिश हैं। उन्होंने बताया कि आज भी ये स्टॉक उनकी पोर्टफोलियो में है। मौजूदा समय में इसकी कीमत 42.62 रुपए है।
संजीव भसीन की सलाह है कि अगर किसी के पोर्टफोलियो में इस कंपनी का शेयर है तो उसे बेचें नहीं, आने वाले समय में इससे ज्यादा मुनाफा मिल सकता है।
इसी साल 5 अप्रैल को एक इंटरव्यू में दिग्गज निवेशक ने शॉर्ट टर्म में बेहतर रिटर्न के लिए धनलक्ष्मी बैंक शेयर को लेने की सलाह दी थी। इसका टारगेट प्राइस 65 रुपए प्रति शेयर बताया था।
शुक्रवार को धनलक्ष्मी बैंक के एक शेयर की कीमत 43.97 रुपए थी। भसीन ने इस शेयर के लिए स्टॉप लॉस 36 रुपए बताया है और 40-42 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।