देश में बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। जिसका फायदा बिजली कंपनियों को हो रहा है। उनके शेयरों में उछाल है। इसमें एक शेयर रतन इंडिया पावर लिमिटेड (Rattan India Power) का भी है।
रतन इंडिया पावर स्टॉक ने एक महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। 2 मई, 2024 को इस शेयर का भाव 9.15 रुपए था, जो 2 जून को बढ़कर 19.15 रुपए पर पहुंच गया था।
शुक्रवार, 21 जून को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रतन इंडिया पावर लिमिडेट का स्टॉक 18.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में आगे तेजी की उम्मीद है।
रतन इंडिया पावर का शेयर जब 9 रुपए पर ट्रेंड कर रहा था, तभी मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने इसे खरीदने की सलाह दी थी। अब उसका असर दिख रहा है और स्टॉक दोगुना रिटर्न दे चुका है।
रतनइंडिया पावर लिमिटेड के पास 2,700 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट है। अमरावती और नासिक में कंपनी के दो प्लांट है। एक्सपर्ट्स को कंपनी के दिवालियापन से जल्द ही बाहर आने का भरोसा है।
RattanIndia Power Ltd में गोल्डमैन सैक्स और वर्डे जैसे दिग्गज निवेशकों ने पैसा लगा रखा है। अब इस स्टॉक में तेजी दिख रही है। बहुत जल्द यह 20 रुपए के लेवल से भी पार जा सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।