अजय देवगन को भी इस स्टॉक पर भरोसा, दे चुका है 4000% का धांसू रिटर्न
Business News Jun 22 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Facebook
Hindi
एक डील से शेयर में तेजी
एक डील के बाद पिछले शुक्रवार को पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर (Panorama Studios Share) में 8% की तेजी दिखी। शेयरों ने 985 रुपए का हाई बनाया था।
Image credits: Freepik
Hindi
Panorama Studios की डील
कंपनी ने फिल्म 'धमाल 4' के लिए सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और मारुति इंटरनेशनल के साथ 113.80 करोड़ का लाइन प्रोडक्शन डील किया है।
Image credits: Freepik
Hindi
अजय देवगन ने लगाया है पैसा
Panorama Studios में अजय देवगन का पैसा भी लगा है। एक्टर के पास कंपनी के 1 लाख इक्विटी स्टॉक्स हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें इस शेयर पर कितना भरोसा है।
Image credits: Getty
Hindi
पैनोरमा स्टूडियोज शेयर के दाम
पैनोरमा इंटरनेशनल स्टूडियोज लिमिडेट का मार्केट कैप 1,301.84 करोड़ है। 22 जून शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर 975.40 रुपए पर बंद हुए।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैनोरमा स्टूडियोज शेयर का रिटर्न
पिछले 5 दिनों में 8%, 1 महीने में 10%, छह महीने में 245.03%, इस साल में अब तक YTD में 165% और पांच साल में शेयर ने 3,938.92% यानी करीब 4 हजार परसेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
24 रुपए से 1,000 पर पहुंचा स्टॉक
पैनोरमा इंटरनेशनल स्टूडियोज लिमिडेट के स्टॉक 5 साल पहले 24 रुपए थे, जो बढ़कर 52 वीक का हाई 1,094 रुपए तक पहुंचे हैं। इस स्टॉक का 52 वीक का लो 196 रुपए है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैनोरमा स्टूडियोज का बिजनेस
पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। फिल्म स्टूडियो मीडिया एंटरटेनमेंट और प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूटस का बिजनेस देखती है।
Image credits: freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।