एक डील के बाद पिछले शुक्रवार को पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर (Panorama Studios Share) में 8% की तेजी दिखी। शेयरों ने 985 रुपए का हाई बनाया था।
कंपनी ने फिल्म 'धमाल 4' के लिए सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और मारुति इंटरनेशनल के साथ 113.80 करोड़ का लाइन प्रोडक्शन डील किया है।
Panorama Studios में अजय देवगन का पैसा भी लगा है। एक्टर के पास कंपनी के 1 लाख इक्विटी स्टॉक्स हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें इस शेयर पर कितना भरोसा है।
पैनोरमा इंटरनेशनल स्टूडियोज लिमिडेट का मार्केट कैप 1,301.84 करोड़ है। 22 जून शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर 975.40 रुपए पर बंद हुए।
पिछले 5 दिनों में 8%, 1 महीने में 10%, छह महीने में 245.03%, इस साल में अब तक YTD में 165% और पांच साल में शेयर ने 3,938.92% यानी करीब 4 हजार परसेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
पैनोरमा इंटरनेशनल स्टूडियोज लिमिडेट के स्टॉक 5 साल पहले 24 रुपए थे, जो बढ़कर 52 वीक का हाई 1,094 रुपए तक पहुंचे हैं। इस स्टॉक का 52 वीक का लो 196 रुपए है।
पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। फिल्म स्टूडियो मीडिया एंटरटेनमेंट और प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूटस का बिजनेस देखती है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।