पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी है। सेंसेक्स 77 हजार के पार चला गया है। ऐसे में मुकेश अंबानी की एक कंपनी के शेयर भी दबाव में नजर आ रहे हैं।
अंबानी की कंपनी डेन नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयर क्रैश हो गए हैं। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर 2.71% टूटकर 55.95 रुपए के लेवल पर बंद हुए।
जनवरी, 2024 में डेन नेटवर्क का एक शेयर 69.40 रुपए पर था, जो इसका 52 वीक हाई भी है। इस साल पहले जुलाई 2023 में शेयर की कीमत 32.95 रुपए थी, जो इसका 52 वीक लो है।
डेन नेटवर्क्स में शेयर होल्डिंग पैटर्न में प्रमोटर के पास 74.90% और पब्लिक शेयर होल्डिंग्स 25% है। इस कंपनी पर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी दांव लगाया है।
इस कंपनी के प्रमोटर ग्रुप में कविता मनचंदा, संजीव मनचंदा, वंदना मनचंदा और समीर मनचंदा हैं। उनके पास 2,17,52,620 शेयर या कुल 4.56 परसेंट के शेयर हैं।
डेन नेटवर्क्स के प्रमोटर में रिलायंस इंडस्ट्रीज इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड, रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड, जियो की हिस्सेदारी है।
स्टॉक मार्केट में पिछले 6 कारोबारी दिनों से जारी तेजी शुक्रवार को थम गया। सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट हुई। सेंसेक्स 77,209.90 और निफ्टी 23,501.10 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।