Hindi

क्या सस्ता-क्या महंगा, जानें GST काउंसिल की मीटिंग के 7 बड़े फैसले

Hindi

1- रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट सस्ता

रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट, रिटायरिंग और वेटिंग रूम जैसी सेवाओं को GST से छूट दी गई है। इसके अलावा रेलवे की सर्विसेज जैसे बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल और इंट्रा-रेलवे सर्विसेज भी GST से मुक्त।

Image credits: freepik
Hindi

2- हॉस्टल पर भी GST में छूट

इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों के बाहर के हॉस्टल पर भी GST में छूट देने का फैसला लिया गया है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

3- दूध के डिब्बों पर एक समान टैक्स

3- दूध के सभी तरह के डिब्बों और सोलर कुकर पर एक समान 12% GST लगाने का फैसला किया गया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4- सभी तरह के स्प्रिंकलर्स पर 12% GST

इसके अलावा फायर स्प्रिंकलर्स समेत सभी प्रकार के स्प्रिंकलर्स पर 12% GST लगाने का फैसला किया गया है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

5- कार्टन बॉक्स पर जीएसटी 18% से घटाकर 12%

पोल्ट्री कीपिंग मशीनरी के पार्ट्स, कार्टन बॉक्स पर भी 12% जीएसटी लगाने का फैसला किया गया है। पहले यह 18% था।

Image credits: FREEPIK
Hindi

6- इन चीजों पर 5% IGST लगाने का फैसला

इसके अलावा एयरक्राफ्ट्स के पार्ट्स, कंपोनेंट, टेस्टिंग इक्विपमेंट्स, टूल्स और टूल-किट्स के इंपोर्ट पर 5% IGST लगाने का फैसला हुआ।

Image credits: FREEPIK
Hindi

7- पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाया जाएगा

वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाया जाएगा। इसके लिए किसी संशोधन की जरूरत नहीं। सभी राज्यों को इसमें शामिल होकर फ्यूल पर GST दर तय करना चाहिए।

Image credits: FREEPIK

लखपति-करोड़पति बना सकते हैं 4 पेनी स्टॉक्स, कीमत 50 रुपए से भी कम

अजय देवगन को भी इस स्टॉक पर भरोसा, दे चुका है 4000% का धांसू रिटर्न

क्रैश हुआ मुकेश अंबानी की इस कंपनी का शेयर? धड़ाधड़ बेच रहे निवेशक

30 दिन में पैसा डबल, 18 रुपए वाले स्टॉक में दिख रहा दम !