Hindi

पत्नी डेंटिस्ट तो बहू वकील, मिलिए गौतम अडानी के हर एक Family मेंबर से

Hindi

62 साल के हुए गौतम अडाणी

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन और भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी 62 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 24 जून, 1962 को अहमदाबाद की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था।

Image credits: X/Pritiadani
Hindi

Adani फाउंडेशन की मुखिया हैं प्रीति अडाणी

गौतम अडाणी की पत्नी प्रीति प्रोफेशनल डेंटिस्ट होने के साथ ही अडाणी फाउंडेशन की मुखिया हैं। उनका फाउंडेशन बच्चों की पढ़ाई के लिए काम करता है।

Image credits: Instagram/Gautam adani
Hindi

गौतम अडाणी के बड़े बेटे का नाम करन

गौतम और प्रीति अडाणी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम करन और छोटे का जीत है। दोनों ही पिता के बिजनेस में हाथ बंटाते हैं।

Image credits: Instagram/Gautam adani
Hindi

कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी से हुई करन की शादी

गौतम अडानी के बड़े बेटे करन की शादी देश के जाने-माने कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से हुई है।

Image credits: social media
Hindi

गौतम अडाणी की पोती का नाम अनुराधा

करन और परिधि की शादी 2013 में हुई। वहीं, जुलाई 2016 में गौतम अडाणी पहली बार पोती अनुराधा के दादा बने।

Image credits: Instagram/Gautam adani
Hindi

गौतम अडाणी की बड़ी बहू पेशे से वकील

गौतम अडाणी की बड़ी बहू परिधि पेशे से कॉर्पोरेट वकील हैं। वो पिता की फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास के लिए काम करती हैं। उनकी फर्म कॉर्पोरेट घरानों को लीगल एडवाइस की सर्विस देती है।

Image credits: social media
Hindi

मार्च, 2023 में हुई गौतम अडाणी के छोटे बेटे की सगाई

गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत ने 12 मार्च, 2023 को हीरा व्यापारी की बेटी दिवा जैमिन शाह से सगाई की है। जीत और दिवा की सगाई अहमदाबाद में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई।

Image credits: Instagram/Gautam adani
Hindi

जानें क्या करते हैं अडाणी के छोटे बेटे जीत

अडाणी के छोटे बेटे जीत ने 2019 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इंजीयनियरिंग की। वो अडाणी ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंस) हैं और एयरपोर्ट का कारोबार संभालते हैं।

Image credits: Instagram/Gautam adani

कौन है विजय माल्या की बहू जिसके संग बेटे ने हिंदू रीति से लिए 7 फेरे

खूब बनेगा पैसा, जब पास होंगे 5 स्टॉक्स! एक्सपर्ट ने कहा फटाफट BUY करें

क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान दें ! 30 जून के बाद नहीं कर पाएंगे ये काम

कभी किडनैपिंग, कभी आतंकी हमले...जब गौतम अडानी का हुआ 'मौत' से सामना