जानें किन वजहों से रिजेक्ट होता है PF क्लेम,भूल से भी न करें ये 7 गलती
Business News Dec 21 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
EPFO ने खुद बताईं PF क्लेम रिजेक्ट होने की वजहें
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने खुद एक वीडियो शेयर कर बताया है कि किन हालातों में PF क्लेम रिजेक्ट किया जा सकता है। साथ ही इससे बचने के लिए कौन-से दस्तावेज जरूरी होते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
1- नाम या फैमिली डिटेल्स में गलतियां
EPFO के मुताबिक, आपके नाम की स्पेलिंग या फिर फैमिली डिटेल्स में गलतियां होने पर आपका PF क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।
Image credits: Social media
Hindi
2- चेक या पासबुक की फोटो क्लियर न होने पर
इसके अलावा आप जो भी चेक या पासबुक की फोटो देते हैं, उसकी इमेज साफ-सुथरी होनी चाहिए। ये क्लियर न होने पर क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
3- चेकबुक पर नाम का न होना
इसके अलावा अगर आपने जो चेक दिया है, उस पर आपका नाम प्रिंट नहीं है तो भी आपका पीएफ क्लेम रिजेक्ट किया जा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
4- आधी-अधूरी बैंक डिटेल्स
पीएफ क्लेम करते समय जिस भी खाते में पैसा चाहिए उसकी पूरी डिटेल्स देनी चाहिए। आधी-अधूरी जानकारी देने पर भी क्लेम रिजेक्ट हो जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
5- KYC डिटेल्स अनकम्प्लीट
इसके अलावा KYC यानी Know Your Customer डिटेल्स भी अधूरी होने पर पीएफ क्लेम रिजेक्ट किया जा सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
6- नौकरी ज्वॉइनिंग और छोड़ने की डेट
पीएफ क्लेम के लिए आपको नौकरी ज्वॉइन करने और छोड़ने (इस्तीफे) की सही तारीख का उल्लेख करना जरूरी है। वरना आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
7- उम्र और जन्मतिथि में डिफरेंस
अगर आपके द्वारा बताई गई उम्र और जन्मतिथि में डिफरेंस मिलता है तो भी आपका पीएफ क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।