रिलायंस (RIL) भारत की सबसे बड़ी इंडस्ट्री है। ऊर्जा से लेकर डिजिटल सर्विस तक इसका कारोबार है। RIL की शुरुआत धीरूभाई अंबानी ने की और आज इसके मालिक उनके बेटे मुकेश अंबानी हैं।
मुकेश अंबानी भले ही रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक हैं, एशिया के सबसे अमीर इंसान है लेकिन उनके पास रिलायंस इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा शेयर नहीं है।
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी, बेटे आकाश-अनंत अंबानी और बहुओं के पास भी रिलायंस इंड्स्ट्री के सबसे ज्यादा शेयर नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून 2019 तक मुकेश और उनकी निजी संस्थाओं के पास RIL की 47.29% इक्विटी थी, जो बाद में 48.87% हो गई। हालांकि, कंपनी में उनकी इंडिविजुअल शेयरहोल्डिंग 0.12% है।
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी बिजनेस में काफी एक्टिव हैं। उनके पास रिलायंस इंडस्ट्री की इंडिविजुअल शेयरहोल्डिंग पति के बराबर 0.12% ही है। वह RIL बोर्ड मेंबर हैं।
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के साथ बेटी ईशा अंबानी भी RIL के अलग-अलग बिजनेस देखती हैं। तीनों के पास पैरेंट्स की तरह RIL में 0.12% हिस्सेदारी ही है।
रिलायंस में सबसे बड़ी इंडिविजुअल शेयरहोल्डिंग मुकेश अंबानी की मां और धीरूभाई की पत्नी कोकिलाबेन के पास है। उनके पास RIL की 0.24% हिस्सेदारी है। उनका प्रभाव काफी महत्वपू्र्ण है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोकिलाबेन की कुल संपत्ति करीब 18,000 करोड़ रुपए आंकी जाती है। वह अपनी सादगी और परोपकार के लिए जानी जाती हैं।