Hindi

उधर गाजा में जंग लड़ रहा इजराइल, इधर भर रहा खजाना, जानें कैसे?

Hindi

हमास से युद्ध के बीच इजराइल की इकोनॉमी

इजराइल पिछले 4 महीने से ज्यादा समय से जंग लड़ रहा है। उसका फोकस गाजा से हमास का वजूद खत्म करना है। इसका असर दोनों जगहों पर पड़ रहा है। इजराइल की इकोनॉमी भी प्रभावित हो रही है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में युद्ध और इजराइल की इकोनॉमी

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स के अनुसार, 7 अक्टूबर, 2023 से शुरू इजराइल-हमास युद्ध का असर GDP पर पड़ रहा है। 2023 की चौधी तिमाही में इजराइल की जीडीपी 19% गिरी थी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा

हाल में बैंक ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2024 के आखिरी तक इजराइल का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 206.828 बिलियन डॉलर पहुंच गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

एक महीने में कितना भरा इजराइल का खजाना

जंग में आशंका थी कि इजराइल अपनी मुद्रा मजबूत बनाने विदेशी रिजर्व बेचेगा लेकिन उसका भंडार बढ़ गया। रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से फरवरी तक खजाने में 703 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

Image credits: pexels
Hindi

इजराइल का विदेशी मुद्रा भंडार कैसे बढ़ा

बैंक के अनुसार, यह बढ़ोतरी Revaluation का नतीजा है। इसमें कुछ हद तक भरपाई इजराइली सरकार की करीब 244 मिलियन डॉलर की विदेशी मुद्रा गतिविधियों से हो गई है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास से युद्ध के बीच इजराइल का खजाना

अक्टूबर 2023 में इजराइल का विदेशी मुद्रा भंडार 191 अरब डॉलर था। नवंबर में 198, दिसंबर में 204, जनवरी में 206 और फरवरी 2024 में करीब 207 अरब डॉलर तक पहुंच गया।

Image credits: Getty
Hindi

रिकॉर्ड हाई पर इजराइल का विदेशी मुद्रा भंडार

बैंक ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल का विदेशी मुद्रा भंडार दिसंबरस 2021 में रिकॉर्ड 213 अरब डॉलर तक पहुंच गया था। उसके बाद अब इसमें इतना इजाफा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल हमास युद्ध की लेटेस्ट अपडेट

7 अक्टूबर 2023 से इजराइल-हमास का युद्ध चल रहा है। 1200 इजराइली नागरिक मारे गए, 250 को बंधक बनाया गया था। इजराइल की जवाबी कार्रवाई में अब गाजा में करीब 30 हजार मौतें हो चुकी हैं।

Image Credits: Getty