महाशिवरात्रि और महिला दिवस पर मोदी सरकार ने महिलाओं को दूसरा बड़ा तोहफा दिया है। होली से पहले सरकार के ये कदम देशवासियों के लिए बड़े फायदेवाला माना जा रहा है।
गुरुवार को ही एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी 1 साल के लिए बढ़ाई और आज महिला दिवस पर सिलेंडर की कीमतें 100 रुपए सस्ती कर दी गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'X' पर बताया कि 'महिला दिवस के अवसर पर आज LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रु. की छूट का फैसला किया है। इससे बहनों का जीवन आसान होगा।'
एक दिन पहले गुरुवार को भी मोदी सरकार ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 31 मार्च, 2025 तक 300 रुपए की सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान किया था। आज 100 रुपए सिलेंडर सस्ता कर दिया।
अब तक एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 903 रुपए थे। वहीं, पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए की सब्सिडी के बाद एलपीजी सिलेंडर 603 रुपए में मिलता था।
अब 100 रुपए की कटौती के बाद सामान्य ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर के लिए 803 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 503 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।