Business News

जानें क्या करती है अनंत अंबानी की साली, ठाठ में साढ़ू भाई भी कम नहीं

Image credits: Instagram

खूबसूरती में बहन राधिका से कम नहीं अंजलि मर्चेंट

अंबानी के छोटे बेटे अनंत की प्री-वेडिंग में सबसे ज्यादा चर्चा रही राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजलि की। खूबसूरती में अंजलि भी अपनी बहन से कम नहीं हैं।

Image credits: Instagram

बिजनेसवुमन हैं राधिका की बड़ी बहन अंजलि

राधिका की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट मजीठिया एक बिजनेसवुमन हैं। 1989 में मुंबई में पैदा हुईं अंजलि की पढ़ाई कैथेड्रल और जॉन कैनन स्कूल के अलावा एकोल माोंडियल वर्ल्ड स्कूल से हुई है।

Image credits: Instagram

अंजलि मर्चेंट ने लंदन स्कूल ऑफ बिजनस से किया MBA

अंजलि मर्चेंट ने लंदन स्कूल ऑफ बिजनस से MBA किया है। इसके पहले उन्होंने अमेरिका के बैबसन कॉलेज से एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट में डिग्री ली है।

Image credits: Instagram

2006 में अंजलि मर्चेंट ने की करियर की शुरुआत

अंजलि मर्चेंट ने 2006 में अपने करियर की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने एक विज्ञापन कंपनी में बतौर इंटर्न जॉब शुरू की। कुछ साल बाद उन्होंने मर्क कंपनी में भी नौकरी की।

Image credits: Instagram

पापा वीरेन मर्चेंट की कंपनी में डायरेक्टर हैं अंजलि

2012 में अंजलि ने अपने पापा वीरेन मर्चेंट की कंपनी एनकॉर हेल्थकेयर में काम शुरू किया। वो इस कंपनी में बतौर डायरेक्टर काम कर रही हैं।

Image credits: Instagram

2018 में अंजलि ने हेयरस्टायलिंग क्लब चेन Dryfix शुरू की

2018 में अंजलि ने हेयरस्टायलिंग क्लब चेन Dryfix को शुरू किया। ये कंपनी प्राइवेट इवेंट्स और वेडिंग्स के लिए काम करती है। साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्स को सर्विस प्रोवाइड कराती है।

Image credits: Instagram

Vataly के फाउंडर अमन मजीठिया से हुई अंजलि की शादी

अंजलि मर्चेंट ने 2020 में मजीठिया क्लोदिंग ब्रांड Vataly India के फाउंडर अमन मजीठिया से शादी कर ली। कपल ने गोवा में 7 फेरे लिए थे।

Image credits: Instagram

अंजलि मर्चेंट के पति अमन मजीठिया भी बिजनेसमैन

अंजलि मर्चेंट के पति अमन मजीठिया भी एक कामयाब बिजनेसमैन हैं। उन्होंने 2017 में Vataly की स्थापना की। उन्होंने कभी फैशन इंडस्ट्री में काम करने की उम्मीद नहीं की थी।

Image credits: Social media

Vataly जैसा ब्रांड बनाने के लिए अमन को कैसे मिली प्रेरणा

बेहतरीन डिजाइन के प्रति अमन मजीठिया के जुनून और रिटेल सेक्टर में इनोवेशन की कमी ने उन्हें Vataly जैसा ब्रांड बनाने के लिए प्रेरित किया।

Image credits: Social media