महिला दिवस पर मोदी सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। एलपीजी सिलेंडर पर दी जा रही है सब्सिडी को 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 31 मार्च, 2025 तक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने इसका फैसला लिया है।
पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर मिलता है। प्रति सिलेंडर उन्हें 300 रुपए की सब्सिडी दी जाती है।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस सब्सिडी से केंद्र सरकार पर 12,000 करोड़ रुपए का भार आएगा।
सामान्य ग्राहकों को 903 रुपए LPG सिलेंडर रिफिल कराने के लिए देना होता है। 1,100 रुपए वाले घरेलू सिलेंडर 903 रुपए में मिलता है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को सरकार 300 रुपए की सब्सिडी देती है। इसके बाद उन्हें एक सिलेंडर सिर्फ 603 रुपए में मिलता है।
ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को मुक्त एलपीजी कनेक्शन देने के लिए मोदी सरकार ने साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की शुरुआत की थी।