Business News

कुत्तों से कटवाया-जेल में Rape, हमास नहीं इस बार खुली इजराइल की पोल

Image credits: Getty

UN की रिपोर्ट में एक्सपोज हुआ इजराइल

इजराइल-हमास युद्ध के बीच UN ने सेक्शुअल वॉयलेंस को लेकर दूसरी रिपोर्ट जारी की है। इसमें हमास की दरिंदगी नहीं बल्कि इजराइली सेना की क्रूरता बताई गई है।

Image credits: Getty

इजराइल की जेलों में फिलिस्तीनी महिलाओं से रेप के आरोप

ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ ने इजराइल पर लगे आरोपों वाली रिपोर्ट छापी है। इसमें कहा गया है कि वहां की जेलों में फिलिस्तीनी महिलाओं के साथ रेप सरेआम रेप हुआ।

Image credits: Getty

इजराइल की जेलों में फिलिस्तीनियों को कुत्तों से कटवाया

UN द्वारा जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे डिटेंशन सेंटर्स में फिलिस्तीनियों के साथ ज्यादती हुई। उन्हें कुत्तों से कटवाया गया। महिलाओं के साथ रेप किया गया।

Image credits: Getty

इजराइल की जेलों से रिहा हुए फिलिस्तीनियों ने बताई कहानी

UN की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल की जेलों से रिहा हुए फिलिस्तीनियों ने अपने साथ हुए जुल्म की कहानी बताई है। बता दें कि इजराइल ने 1000 से ज्यादा फिलिस्तीनी रिहा किए हैं।

Image credits: Getty

फिलिस्तीनी कैदियों को भूखा-प्यासा रख की गई मारपीट

रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलिस्तीनी कैदियों पर कुत्तों से हमले करवाए गए। साथ ही उन्हें भूखा-प्यासा रखकर सोने भी नहीं दिया गया। कई कैदियों के बदन पर चोट के गहरे जख्म भी हैं।

Image credits: Getty

इजराइल ने इस रिपोर्ट को बताया अपने खिलाफ साजिश

इजराइल ने इस रिपोर्ट को अपने खिलाफ प्रोपेगैंडा बताया है। इससे पहले UN की एक और रिपोर्ट आई थी, जिसमें हमास के आतंकियों की बर्बरता का जिक्र था।

Image credits: Getty

हमास के खिलाफ भी UN जारी कर चुका रिपोर्ट

हमास के खिलाफ आई UN की पहली रिपोर्ट में बताया गया है कि आतंकियों ने कैसे महिलाओं से गैंगरेप कर उनकी हत्या कर दी। बच्चों के सिर काट दिए।

Image credits: Getty

हमास ने महिलाओं के साथ पार की दरिंदगी की हदें

रिपोर्ट में कहा गया कि हमास ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए बच्चों महिलाओं से ज्यादती की। इजराइल का कहना है कि UN ने सारे सबूत होते हुए भी हमास के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।

Image credits: Getty

5 महीने ये चल रही हमास-इजराइल की जंग

हमास-इजराइल युद्ध को 5 महीने हो चुके हैं। फिलिस्तीन का दावा है कि इजराइल के हमले में अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 70 हजार लोग घायल हैं।

Image credits: Getty