इजराइल-हमास युद्ध के बीच UN ने सेक्शुअल वॉयलेंस को लेकर दूसरी रिपोर्ट जारी की है। इसमें हमास की दरिंदगी नहीं बल्कि इजराइली सेना की क्रूरता बताई गई है।
ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ ने इजराइल पर लगे आरोपों वाली रिपोर्ट छापी है। इसमें कहा गया है कि वहां की जेलों में फिलिस्तीनी महिलाओं के साथ रेप सरेआम रेप हुआ।
UN द्वारा जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे डिटेंशन सेंटर्स में फिलिस्तीनियों के साथ ज्यादती हुई। उन्हें कुत्तों से कटवाया गया। महिलाओं के साथ रेप किया गया।
UN की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल की जेलों से रिहा हुए फिलिस्तीनियों ने अपने साथ हुए जुल्म की कहानी बताई है। बता दें कि इजराइल ने 1000 से ज्यादा फिलिस्तीनी रिहा किए हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलिस्तीनी कैदियों पर कुत्तों से हमले करवाए गए। साथ ही उन्हें भूखा-प्यासा रखकर सोने भी नहीं दिया गया। कई कैदियों के बदन पर चोट के गहरे जख्म भी हैं।
इजराइल ने इस रिपोर्ट को अपने खिलाफ प्रोपेगैंडा बताया है। इससे पहले UN की एक और रिपोर्ट आई थी, जिसमें हमास के आतंकियों की बर्बरता का जिक्र था।
हमास के खिलाफ आई UN की पहली रिपोर्ट में बताया गया है कि आतंकियों ने कैसे महिलाओं से गैंगरेप कर उनकी हत्या कर दी। बच्चों के सिर काट दिए।
रिपोर्ट में कहा गया कि हमास ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए बच्चों महिलाओं से ज्यादती की। इजराइल का कहना है कि UN ने सारे सबूत होते हुए भी हमास के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।
हमास-इजराइल युद्ध को 5 महीने हो चुके हैं। फिलिस्तीन का दावा है कि इजराइल के हमले में अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 70 हजार लोग घायल हैं।