Hindi

ननद-जेठानी का हाथ थामे दिखीं राधिका, एक फ्रेम में अंबानी Family

Hindi

अंबानी परिवार की डिनर पार्टी में राधिका मर्चेंट का लुक

अंबानी फैमिली ने हाल ही में अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग की। 3 मार्च को हस्ताक्षर सेरेमनी के बाद अंबानी परिवार ने 6 मार्च को जामनगर में एक और डिनर पार्टी दी।

Image credits: instagram
Hindi

रिलायंस ग्रुप के कर्मचारियों के लिए अंबानी ने दी डिनर पार्टी

जामनगर में 6 मार्च को हुई डिनर पार्टी खासतौर पर रिलायंस ग्रुप के कर्मचारियों के लिए थी, जिसमें अंबानी परिवार भी शामिल हुआ।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट ने ननद-जेठानी संग दिए पोज

अंबानी परिवार की होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट ने अपनी ननद ईशा अंबानी और जेठानी श्लोका संग पोज दिए। फोटो में ननदोई आनंद पीरामल, जेठ आकाश अंबानी भी नजर आए।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट ने पहना गुलाबी रंग का घाघरा

इस डिनर पार्टी के लिए राधिका मर्चेंट ने गुलाबी रंग का घाघरा पहना, जिस पर गोल्डन कढ़ाई और गोटे का काम था इस घाघरे को राधिका ने ऑरेंज कलर की ब्लाउज संग पेयर किया।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक घाघरे में बेहद खूबसूरत लगीं राधिका मर्चेंट

राधिका ने लुक को हैवी चोकर नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स और मांग टीका से कम्प्लीट किया। इसके अलावा उन्होंने लाइट मेकअप किया, जिसमें स्मोकी आईज और ग्लॉसी लिप्स में वो बेहद सुंदर लगीं।

Image credits: instagram
Hindi

डिनर पार्टी में रेड साड़ी में दिखीं नीता अंबानी

वहीं, नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने नीता अंबानी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो रेड कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी के साथ नीता अंबानी ने पहना एक बड़ा-सा रानी हार

नीता अंबानी ने साड़ी के साथ एक बड़ा रानी हार, मैचिंग झुमके, हीरे के कड़े और अंगूठियों से अपने लुक को कम्पलीट किया।

Image credits: instagram
Hindi

डिनर पार्टी के दौरान पापा मुकेश अंबानी संग पोज देते आकाश।

Image credits: instagram

Women Day: घर की गृह लक्ष्मी का फ्यूचर बनाएं ब्राइट,दें 9 स्पेशल गिफ्ट

अनंत अंबानी ही नहीं सलमान, विराट तक के बाल काटता है ये शख्स, जानें फीस

इन 10 Stocks में तूफानी तेजी, शेयर बाजार ने भी बना दिया नया रिकॉर्ड

महाशिवरात्रि पर खरीदना है सोना? जानें आज क्या है 24 कैरेट Gold का रेट